जयपुर. जनसंघ के समय से भाजपा का सियासी मुद्दा रहा राम मंदिर मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी को सियासी फायदा मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि प्रदेश में हो रहे 49 निकायों के चुनाव में अयोध्या मसले पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की चर्चा जरूर होगी और यही चर्चा बीजेपी के लिए इन चुनाव में सकारात्मक माहौल तैयार करेगी.
बता दें कि प्रदेश भाजपा नेताओं का भी कुछ यही मानना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का मानना है कि राम मंदिर के फैसले से जनता में सकारात्मक माहौल है और जनता में इस बात की चर्चा भी है. उन्होंने कहा कि जनता में चर्चा है कि भाजपा जो कहती है वह करती है. पूनिया के अनुसार निश्चित तौर पर निकाय चुनाव में भी इसकी चर्चा होगी.
सतीश पूनिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय न केवल संतुलित था बल्कि सर्वमान्य फैसला आया है. उनके अनुसार जनसंघ के जमाने से ही राम मंदिर का निर्माण भाजपा का एजेंडा था. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का रास्ता भाजपा सरकार के समय में प्रशस्त हुआ इसकी बेहद खुशी है. सतीश पूनिया के अनुसार स्वर्गीय अटल जी के समय विकास की राजनीति शुरू हुई और अब विकास के साथ-साथ मोदी राज में राष्ट्रवाद के मुद्दों की चर्चा भी होती है.