जयपुर. राजस्थान में 49 निकाय, निगम और पालिकाओं के पालिका अध्यक्ष, चेयरमैन और महापौर का मंगलवार को चयन हो जाएगा. वहीं, अभी तक जो गणित राजस्थान में चल रही है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि कम से कम 32 से 35 जगह राजस्थान में कांग्रेस के सभापति, चेयरमैन और पालिका अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.
लेकिन, इसी बीच राजस्थान कांग्रेस की महासचिव ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा झूठे वादे और झूठे जुमले अपनी बातों में शामिल करती रहती है. खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा की नीति अब सामने आ चुकी है, बल्कि भाजपा की नीति यही है कि वह जो कहती है वह नहीं करती है.
खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा था कि हम चुने हुए पार्षद में से ही बोर्ड के महापौर, सभापति और चेयरमैन बनाएंगे और कांग्रेस ने वो वादा निभाया भी. उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा ने जिस तरीके से माउंट आबू में गैर पार्षद को अपना उम्मीदवार बनाया है, उससे साफ है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है. तो वहीं खंडेलवाल ने दावा किया कि मंगलवार को चुनाव में ज्यादातर जगह कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.