जयपुर. दौसा जिले के महुआ के सर्राफा व्यापारी की दुकान में सोने के जेवर चोरी होने की घटना का खुलासा करने पर महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि 1 मार्च को इस घटना को अंजाम दिया गया था और 2 दिन में ही पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया.
विधानसभा पहुंचे विधायक हुड़ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महुवा के मुख्य बाजार स्थित गणेश चौक मंदिर के पास दिनदहाड़े चोरों ने सर्राफा दुकान से सवा किलों सोने के जेवर चोरी कर लिए थे. यह दुकान मोहनलाल बंसल की थी. हुड़ला ने बताया कि चोरी की घटना के बाद हम लोगों ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से बातचीत की.
सीएमओ में लगे आईजी से भी मीटिंग की. पुलिस पर हमें गर्व है कि पुलिस ने 2 दिन में ही सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर चोरों तक पहुंच गए और पूरा माल बरामद कर लिया. उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अशोक गहलोत और उनकी पुलिस का आभार जताया.
बता दें कि महुवा में हुई इस घटना को चोर ने 3 मिनट में ही अंजाम दिया था. चोरी की घटना को अंजाम देते समय चोर का मोबाइल चालू था. इस घटना के बाद व्यपारियों में रोष भी व्याप्त हो गया था. वहीं हुड़ला वसुंधरा राजे सरकार में बीजेपी के विधायक थे, लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया था और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.