ETV Bharat / city

विधवा के घर से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan news

जयपुर में विधवा के घर से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है.

Jaipur Theft Case
विधवा के घर से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:44 PM IST

जयपुर. राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस ने घर से 13.50 लाख की नकदी व लाखों के जेवरात चुराने वाले आरोपी पड़ोसी (Theft in widow House in Jaipur) और उसके एक अन्य साथी को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीसीपी नार्थ परिस देशमुख ने बताया कि 25 अगस्त की दोपहर गणेशपुरी कॉलोनी निवासी संगीता दायमा एक विधवा महिला के मकान के ताले तोड़ लाखों की नकदी और जेवरात चुराने का मामला दर्ज किया गया था. इस पर पुलिस ने जांच करना शुरू की और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाले अंकित मल्होत्रा और उसके दोस्त महेश कुमार नायक को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.99 लाख रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. वारदात में शामिल एक अन्य साथी विकास बरसीवाल फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पढे़ं. लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

रैकी के बाद दिया वारदात को अंजाम: आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वारदात को (Jaipur Theft Case) अंजाम देने से पहले विधवा महिला के घर के पास रहने वाले अंकित मल्होत्रा ने कई दिनों तक महिला पर नजर रखी. महिला के घर आने और जाने की पूरी जानकारी निकाली. इसके बाद अंकित ने अपने दो साथी महेश कुमार और विकास के साथ मिलकर वारदात की प्लानिंग की. महिला 25 अगस्त को घर से अपने ऑफिस गई. इस दौरान तीनों बदमाशों ने दोपहर में महिला के घर का लॉक तोड़ा और अलमारी से 13.50 लाख रुपए नकद व लाखों के जेवरात चुरा कर फरार हो गए.

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाशों ने चुराया गया सामान आपस में बांट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद (Accused arrested in Jaipur Theft Case) तीनों बदमाश शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया. वहीं एक आरोपी विकास शहर छोड़ने में कामयाब हो गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और फरार चल रहे उनके साथी की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस ने घर से 13.50 लाख की नकदी व लाखों के जेवरात चुराने वाले आरोपी पड़ोसी (Theft in widow House in Jaipur) और उसके एक अन्य साथी को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीसीपी नार्थ परिस देशमुख ने बताया कि 25 अगस्त की दोपहर गणेशपुरी कॉलोनी निवासी संगीता दायमा एक विधवा महिला के मकान के ताले तोड़ लाखों की नकदी और जेवरात चुराने का मामला दर्ज किया गया था. इस पर पुलिस ने जांच करना शुरू की और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाले अंकित मल्होत्रा और उसके दोस्त महेश कुमार नायक को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.99 लाख रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. वारदात में शामिल एक अन्य साथी विकास बरसीवाल फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पढे़ं. लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

रैकी के बाद दिया वारदात को अंजाम: आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वारदात को (Jaipur Theft Case) अंजाम देने से पहले विधवा महिला के घर के पास रहने वाले अंकित मल्होत्रा ने कई दिनों तक महिला पर नजर रखी. महिला के घर आने और जाने की पूरी जानकारी निकाली. इसके बाद अंकित ने अपने दो साथी महेश कुमार और विकास के साथ मिलकर वारदात की प्लानिंग की. महिला 25 अगस्त को घर से अपने ऑफिस गई. इस दौरान तीनों बदमाशों ने दोपहर में महिला के घर का लॉक तोड़ा और अलमारी से 13.50 लाख रुपए नकद व लाखों के जेवरात चुरा कर फरार हो गए.

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाशों ने चुराया गया सामान आपस में बांट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद (Accused arrested in Jaipur Theft Case) तीनों बदमाश शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया. वहीं एक आरोपी विकास शहर छोड़ने में कामयाब हो गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और फरार चल रहे उनके साथी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.