जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके एक सूने मकान से चोरों ने 21 लाख रुपए से अधिक के जेवरात चोरी होने का मामला (Theft in Jaipur) सामने आया है. चोरी के संबंध में जनक विहार निवासी भवानी सिंह शेखावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित का ज्वेलरी का काम है और पीड़ित अपने घर पर सोने चांदी के आभूषण बेचने के लिए रखता है. पीड़ित के घर पर पिछले 3 महीने से किरण नाम की एक नौकरानी काम करने आ रही थी. दीपावली से 2 दिन पहले किरण अपने साथ तीन महिला और एक पुरुष को लेकर पीड़ित के घर आई थी और 1 जोड़ी पायल पीड़ित की पत्नी से खरीद कर ले गई थी. किरण रोजाना पीड़ित के घर पर साफ सफाई का काम करने आती और उसे इन सब चीजों की जानकारी थी कि सोने व चांदी के आभूषण कहां पर रखे गए हैं.
पढ़ें- Jodhpur Discom Theft Case: जोधपुर डिस्कॉम के AEN के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
18 दिसंबर को जब पीड़ित अपनी दुकान पर काम करने गया और पीड़ित की पत्नी भी किसी काम से घर से बाहर चली गई तो पीछे से मकान सूना देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की पत्नी जब देर शाम को घर लौटी तो मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला, लेकिन अंदर घुसी तो घर के दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ मिला. चोर मकान के ताले तोड़कर 11.54 लाख रुपए के सोने के आभूषण व 10.34 लाख रुपए के चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए.
वहीं, 19 दिसंबर को नौकरानी किरण काम पर नहीं आई और जब उसके मोबाइल पर फोन लगाया गया तो वह स्विच ऑफ आया. जिस पर पीड़ित को शक है कि मकान में चोरी की वारदात किरण और उसके साथ दीपावली से 2 दिन पहले पायल खरीदने आए 3 महिला व एक पुरुष ने मिलकर की है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है.
जयपुर में खरीदारी करने पहुंचे व्यापारी की जेब में चीरा लगा 1 लाख रुपए पार
राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में बहरोड से खरीदारी करने जयपुर पहुंचे एक व्यापारी की जेब में चीरा लगाकर 1 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बहरोड निवासी गौरी शंकर सोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 20 दिसंबर को गौरी शंकर सोनी ई-रिक्शा में एसएमएस हॉस्पिटल के बाहर से बैठकर खरीदारी करने के लिए बड़ी चौपड़ पहुंचा. ई-रिक्शा में पहले से ही दो आदमी और एक औरत बैठे हुए थे. पीड़ित के ई-रिक्शा में बैठने के बाद ई-रिक्शा में बैठी महिलाएं अपने थैले को इधर-उधर खिसकाने में लगी हुई थी और इसी दौरान पीड़ित की पेंट की जेब में चीरा लगाकर 1 लाख रुपए नकद चुरा लिए गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.