जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में चोर एक फौजी के सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी चुराकर फरार (Theft Case in Jaipur) हो गए. इस संबंध में बेनाड रोड निवासी महेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित फौज में है और उसकी पोस्टिंग जैसलमेर है. पीड़ित की पत्नी और बच्चे 24 दिसंबर की दोपहर को बालाजी विहार स्थित मकान पर लॉक लगाकर सीकर जिले में स्थित अपने गांव चले गए. इस दौरान मकान सूना देखकर 26 दिसंबर की रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
27 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देख कर महेश कुमार को सूचना दी. जिस पर महेश कुमार जैसलमेर से छुट्टी लेकर जयपुर पहुंचा और मकान के ताले टूटे व सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी. चोर मकान के ताले तोड़ अलमारी के लॉकर में रखे हुए तकरीबन 2.50 लाख रुपए की कीमत के जेवर, 40 हजार रुपए नकद व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर ले गए.
फिलहाल, पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. वहीं इलाके में लगातार चोर सूने मकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं जिसके चलते स्थानीय लोगों में भी पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.