जयपुर. जिले के प्रसिद्ध शिवधाम नई का नाथ मंदिर में सोने की चेन गायब होने का मामला सामने आया है. यहां शिवलिंग पर जल अर्पित करने आए एक महिला और पुरुष के गले से सोने की चेन गायब हो गई. जब इन लोगों को खुद के साथ हुई वारदात का पता लगा, तो वह हैरत में रह गए और आसपास के लोगों से अपने जेवरात के बारे में पूछताछ करने लगे. इस बीच मंदिर परिसर के बाहर लगे कैमरे में महिला पुरुष के साथ हुई घटना कैद हो गई.
इस घटना के बाद सभी हैरान हो गए. मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं की चेन तोड़ने की यह पहली वारदात है. जिसके बाद मंदिर प्रशासन भी सचेत हो गया है और पुलिस ने भी निगरानी बढ़ा दी है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर पड़ताल में जुटी है.
पढ़ें- Nag Panchami 2022: रोमांटिक हुए नाग-नागिन, हवा में फन लहरा ऐसे किया रोमांस...देखिए Video
इस तरह हुई वारदात- जयपुर जिले की बच्ची कस्बे के नई का नाथ धाम की महिमा और सावन में विशेषकर सोमवार पर यहां आने वाले भक्तों की कतार लंबी रहती है. सोमवार को मंदिर परिसर में तीन लुटेरी महिलाओं ने महज 5 सेकंड में तो श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार कर ली. चेन तोड़ने की यह पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे कैमरे में कैद हो गई. इस कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि पहले अपने टारगेट श्रद्धालु को भीड़ में जाने का इंतजार करती महिलाएं उनके पीछे खड़ी हुई है और जैसे ही भीड़ बढ़ती है, यह महिलाएं अपने टारगेट के नजदीक पहुंचकर वारदात करने में कामयाब रहती है.
समूह में आई इन तीन महिलाओं ने ग्रामीण परिवेश का लिबास पहना हुआ था. वारदात के दौरान जब कोलकाता निवासी एक महिला श्रद्धालुओं की चेन हाथ से नहीं टूटती है, तो दांतों से इस चैन को तोड़ लिया जाता है. चोरी की घटना के बाद तीनों लुटेरी महिला रफूचक्कर हो जाती है. पुलिस और मंदिर प्रशासन कमेटी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.