जयपुर. साइबर अपराधियों ने अब वारदात का नया तरीका खोज लिया है. पहले साइबर ठग सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोस्ती करते हैं और फिर उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर के कोतवाली इलाके में सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने पीड़ित से साढ़े तीन लाख रुपये ब्लैकमेर कर ऐंठ लिए. साइबर अपराधियों का शिकार हुए पीड़ित ने कोतवाली थाने में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि महिला ने उसके मोबाइल पर फोन कर लोन दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद उसे कई बार फोन किया और निजी जानकारियां हासिल कीं. कुछ दिनों बाद उस महिला ने दूसरे नंबर से फोन कर महिला संबंधी विभिन्न मामले में फंसाने को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके जरिए महिला ने अलग-अलग खातों में 3 लाख 84 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन करवा लिया. परेशान होकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-Cyber Fraud: ठगी का शिकार लोगों को राहत पहुंचा रही हेल्पलाइन 155260
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि राजधानी में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार हो रही हैं. ठन नए नए तरीके से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मोबाइल नंबर शेयर करते हैं. महिला बनकर प्राइवेट चैटिंग के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं.
इसके साथ ही वीडियो कॉल कर वीडियो भी बना लेते हैं. गैंग के लोग वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर लोगों से रुपए ऐंठ लेते हैं. इस तरह के मामले थानों में दर्ज हुए हैं. पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. जिला नार्थ में साइबर सेल की ओर से भी कार्रवाई जारी है.