जयपुर. राजधानी में दो नगर निगम किए जाने के बाद सवाल उठ रहा था कि क्या दोनों नगर निगम लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से ही चलेंगे या दोनों के अलग- अलग मुख्यालय होंगे. हालांकि इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दो अलग-अलग इमारतों में मुख्यालय स्थापित किए जाने का जिक्र जरूर किया था.
वहीं, बुधवार को यह साफ हो गया कि हेरिटेज जयपुर नगर निगम का कामकाज परकोटे में ही स्थित पुराने पुलिस हेड क्वार्टर से चलेगा. साथ ही हवा महल के एंट्री गेट के सामने स्थित पुराने पुलिस हेड क्वार्टर में शहर की सरकार बैठेगी. जबकि ग्रेटर जयपुर नगर निगम वर्तमान लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से ही चलेगा.
बता दें कि हाल ही में जयपुर में दो नगर निगम किए गए है. जिसके तहत हेरिटेज जयपुर में 100 और ग्रेटर जयपुर में 150 वार्ड होंगे. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से वार्ड के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जहां से अब तक राज्य की कानून व्यवस्था चलती थी. अब वहां से हेरिटेज जयपुर की सरकार चलेगी.