ETV Bharat / city

प्रशासन शहरों के संग अभियान को 'बूस्ट अप' करेगी 'धारीवाल ब्रिगेड'..जानिये कौन अफसर हैं ब्रिगेड में शामिल - Jaipur latest news

राजस्थान में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान (prashaasan shaharon ke sang abhiyaan) में अब तक 1 लाख 32 हज़ार पट्टे ही बांटे जा सके हैं. जो सरकार की मंशा और प्लानिंग के हिसाब से काफी कम हैं. ऐसे में अब अभियान को बूस्ट अप देने के लिए अधिकारियों के 6 दल बनाए गए हैं. जो विभिन्न नगरीय निकायों में कार्मिकों को प्रशिक्षित भी करेंगे और उनके पेंडिंग प्रकरणों का निपटारा करेंगे.

prashaasan shaharon ke sang abhiyaan
प्रशासन शहरों के संग अभियान
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:05 PM IST

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान (prashaasan shaharon ke sang abhiyaan) के दौरान पहले चरण में नगरीय निकायों की ओर से किये गये विभिन्न कार्यों की समीक्षा, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किये जा रहे कार्य, राज्य सरकार की ओर जारी आदेशों/छूट/शिथिलताओं की जानकारी प्रदान करने और कार्यों के निष्पादन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मार्गदर्शन देंगे. इसके लिए 6 दलों का गठन किया गया है

पहले दल में डॉ. जीएस संधू (यूडीएच सलाहकार), एचएस संचेती (सेवानिवृत्त मुख्य नगर नियोजक), अवधेश सिंह (संयुक्त शासन सचिव-तृतीय यूडीएच), सुभाष चन्द्र शर्मा (अति. मुख्य नगर नियोजक, नगर नियोजन विभाग) शामिल हैं. दूसरे दल में कुंजीलाल मीणा (यूडीएच प्रमुख शासन सचिव), विनय कुमार दलेला (निदेशक (आयोजना), जेडीए), एनके वर्मा (उप निदेशक (प्रशासन) डीएलबी), भीमसिंह (तकनीकी सलाहकार, यूडीएच) शामिल हैं.

तीसरे दल में भवानी सिंह देथा (शासन सचिव, एलएसजी), आरके तुलारा (अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, एलएसजी), राजपाल चौधरी (उप नगर नियोजक, एलएसजी) शामिल हैं. जबकि चौथे दल में दीपक नंदी (निदेशक, डीएलबी), संदीप दण्डवते (अति. मुख्य नगर नियोजक पूर्व, नगर नियोजन विभाग), संजय माथुर (वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी, डीएलबी) तथा पांचवें दल में आरके विजयवर्गीय (मुख्य नगर नियोजक), मनीष गोयल (संयुक्त शासन सचिव-प्रथम, यूडीएच), भूपेन्द्र माथुर (मुख्य अभियंता, डीएलबी) शामिल हैं.

इसके अलावा छठे दल में नवनीत कुमार (संयुक्त शासन सचिव द्वितीय, यूडीएच), ओपी पारीक (मुख्य नगर नियोजक (एनसीआर), संजीव कुमार पाण्डेय (अतिरिक्त निदेशक, डीएलबी) और नितिन नेहरा (उप नगर नियोजक, यूडीएच) शामिल हैं.

पढ़ें- जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने बीवीजी कंपनी का करार किया रद्द

इनके अलावा सभी दलों में सम्बंधित संभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक, क्षेत्रिय वरिष्ठ नगर नियोजक और प्रेक्षक को भी शामिल किया गया है. ये 6 दल सभी सातों संभागों में 3 जनवरी से 18 जनवरी तक अधिकारियों और कार्मिकों की क्लास लेंगे. इस दौरान मिलने वाले सुझावों को राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी के सामने भी रखा जाएगा. ताकि राज्य स्तर से उचित आदेश पारित किए जा सकें.

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान (prashaasan shaharon ke sang abhiyaan) के दौरान पहले चरण में नगरीय निकायों की ओर से किये गये विभिन्न कार्यों की समीक्षा, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किये जा रहे कार्य, राज्य सरकार की ओर जारी आदेशों/छूट/शिथिलताओं की जानकारी प्रदान करने और कार्यों के निष्पादन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मार्गदर्शन देंगे. इसके लिए 6 दलों का गठन किया गया है

पहले दल में डॉ. जीएस संधू (यूडीएच सलाहकार), एचएस संचेती (सेवानिवृत्त मुख्य नगर नियोजक), अवधेश सिंह (संयुक्त शासन सचिव-तृतीय यूडीएच), सुभाष चन्द्र शर्मा (अति. मुख्य नगर नियोजक, नगर नियोजन विभाग) शामिल हैं. दूसरे दल में कुंजीलाल मीणा (यूडीएच प्रमुख शासन सचिव), विनय कुमार दलेला (निदेशक (आयोजना), जेडीए), एनके वर्मा (उप निदेशक (प्रशासन) डीएलबी), भीमसिंह (तकनीकी सलाहकार, यूडीएच) शामिल हैं.

तीसरे दल में भवानी सिंह देथा (शासन सचिव, एलएसजी), आरके तुलारा (अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, एलएसजी), राजपाल चौधरी (उप नगर नियोजक, एलएसजी) शामिल हैं. जबकि चौथे दल में दीपक नंदी (निदेशक, डीएलबी), संदीप दण्डवते (अति. मुख्य नगर नियोजक पूर्व, नगर नियोजन विभाग), संजय माथुर (वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी, डीएलबी) तथा पांचवें दल में आरके विजयवर्गीय (मुख्य नगर नियोजक), मनीष गोयल (संयुक्त शासन सचिव-प्रथम, यूडीएच), भूपेन्द्र माथुर (मुख्य अभियंता, डीएलबी) शामिल हैं.

इसके अलावा छठे दल में नवनीत कुमार (संयुक्त शासन सचिव द्वितीय, यूडीएच), ओपी पारीक (मुख्य नगर नियोजक (एनसीआर), संजीव कुमार पाण्डेय (अतिरिक्त निदेशक, डीएलबी) और नितिन नेहरा (उप नगर नियोजक, यूडीएच) शामिल हैं.

पढ़ें- जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने बीवीजी कंपनी का करार किया रद्द

इनके अलावा सभी दलों में सम्बंधित संभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक, क्षेत्रिय वरिष्ठ नगर नियोजक और प्रेक्षक को भी शामिल किया गया है. ये 6 दल सभी सातों संभागों में 3 जनवरी से 18 जनवरी तक अधिकारियों और कार्मिकों की क्लास लेंगे. इस दौरान मिलने वाले सुझावों को राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी के सामने भी रखा जाएगा. ताकि राज्य स्तर से उचित आदेश पारित किए जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.