ETV Bharat / city

CAA के मुद्दे पर ही नगर निगम का चुनाव लड़ेगी बीजेपीः सतीश पूनिया - सतीश पूनियां

राज्य निर्वाचन आयोग ने भले ही अभी प्रदेश के 6 नगर निगमों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया हो, लेकिन बीजेपी ने नगर निगम के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि, बीजेपी इन नगर निगम चुनाव में विकास के मुद्दे के साथ नागरिकता संशोधन कानून को मुख्य मुद्दा बनाकर जनता के बीच में जाएगी.

जयपुर नगर निगम चुनाव, Jaipur Municipal Corporation Election
सतीश पूनियां ने ली बैठक
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाले 6 नगर निगमों के चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. यही वजह है कि गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सभी जिला अध्यक्षों, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, जिला प्रभारी, चुनाव संयोजक के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई.

सतीश पूनियां ने ली बैठक

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चन्दशेखर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि बीजेपी निगम चुनाव में कांग्रेस सरकार के सवा साल के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड के साथ नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंचायत राज जैसी संस्थाओं को कमजोर किया है.

पढ़ेंः इलेक्ट्रोपैथी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन का मुद्दा गूंजा, मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी को घेरा

पंचायत चुनाव प्रक्रिया को लम्बा खींच कर प्रशासक लगाए. उन्होंने कहा कि सत्ता में अपना फिगर बढ़ाने के लिए कांग्रेस सरकार ने बेतरजी तरीके से पुनर्गठन किया. मजहब के आधार पर सरकार ने पुनर्गठन किया है. सवा साल में नगर निगम, नगर पालिका और जिला परिषद के विकास का काम ठप हुआ है. यहां तक कि मूल भूत सुविधएं भी सरकार नहीं दे सकी. चाहे फिर वो पानी की बात हो, सफाई या फिर बिजली और रोजगार की बात हो सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. सतीश पूनियां ने कहा कि शहरी चुनाव में जनता बीजेपी के साथ है.

जयपुर. प्रदेश में होने वाले 6 नगर निगमों के चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. यही वजह है कि गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सभी जिला अध्यक्षों, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, जिला प्रभारी, चुनाव संयोजक के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई.

सतीश पूनियां ने ली बैठक

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चन्दशेखर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि बीजेपी निगम चुनाव में कांग्रेस सरकार के सवा साल के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड के साथ नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंचायत राज जैसी संस्थाओं को कमजोर किया है.

पढ़ेंः इलेक्ट्रोपैथी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन का मुद्दा गूंजा, मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी को घेरा

पंचायत चुनाव प्रक्रिया को लम्बा खींच कर प्रशासक लगाए. उन्होंने कहा कि सत्ता में अपना फिगर बढ़ाने के लिए कांग्रेस सरकार ने बेतरजी तरीके से पुनर्गठन किया. मजहब के आधार पर सरकार ने पुनर्गठन किया है. सवा साल में नगर निगम, नगर पालिका और जिला परिषद के विकास का काम ठप हुआ है. यहां तक कि मूल भूत सुविधएं भी सरकार नहीं दे सकी. चाहे फिर वो पानी की बात हो, सफाई या फिर बिजली और रोजगार की बात हो सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. सतीश पूनियां ने कहा कि शहरी चुनाव में जनता बीजेपी के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.