जयपुर. प्रदेश की 2 विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करना कांग्रेस और भाजपा के लिए टेढ़ी खीर बन गया है. दोनों ही प्रमुख दलों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पा रही है. जबकि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 2 दिन बचे है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों का पैनल कांग्रेस नेतृत्व को भेज दिया है और पार्टी नेतृत्व को प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत कर दिया. माना जा रहा है कि बुधवार देर रात या गुरुवार को कांग्रेस टिकट देने की घोषणा कर सकती है. वल्लभनगर और धरियावद में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं.
पढ़ें- उपचुनाव के रण में भाजपा के इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर...जीत के लिए बहाना होगा पसीना
कांग्रेस ने बनाई रणनीति, अंतिम समय पर होगा एलान
वल्लभनगर विधानसभा सीट पर गजेंद्र सिंह शक्तावत के परिवार में ही विवाद की स्थिति बनी हुई है. दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत और उनके भाई देवेंद्र शक्तावत के बीच टिकट को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. धरियावद सीट से लगातार दो बार चुनाव हारे नागराज मीणा को कांग्रेस टिकट देने के लिए मानस बना रही है, लेकिन प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा अपनी पत्नी जिला प्रमुख इंद्रा मीना के लिए टिकट मांग रहे हैं. इसके चलते टिकट फाइनल नहीं हो पा रहा है. अब कांग्रेस पार्टी ने यह रणनीति बनाई है की अंतिम समय पर ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी. कांग्रेस के सामने दिक्कत यह है कि एक विधायक की पत्नी को दूसरी विधानसभा सीट पर का टिकट देने पर भाजपा सियासी हमला बोलने का मुद्दा मिल जाएगा.
मुख्यमंत्री गहलोत और डोटासरा 8 अक्टूबर को करेंगे जनसभा
8 अक्टूबर को कांग्रेस के दोनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिसके बाद दोनों विधानसभा सीटों पर जनसभा होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा 8 अक्टूबर को 11 बजे वल्लभनगर पहुंचेंगे. जहां जनसभा होगी. 12:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा वल्लभनगर से रवाना होकर धरियावद पहुंचेंगे. जहां पर धरियावद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा होगी.
हालांकि, इस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और सचिन पायलट के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर फिलहात सस्पेंस बना हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन अस्वस्थ है. उनका आना अभी फाइनल नहीं हुआ है. पार्टी ने सचिन पायलट का चुनावी कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है.