जयपुर. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की नियमित दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था गुरुवार को पहले दिन ही फेल होती नजर आयी. पहले दिन ही कई स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई गई. इसका मुख्य कारण शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन नहीं दिया गया, जिसके चलते संस्था प्रधानों ने हर रोज की तरह रजिस्टर में ही उपस्थिति दर्ज की.
गांधीनगर स्थित पोद्दार उच्च माध्यमिक स्कूल के संस्था प्रधान प्रभाकर इन्दोरिया ने कहा कि विभाग की ओर से कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है, लेकिन व्हाट्सअप पर जरूर इस तरह का नोटिफिकेशन वायरल हो रहा था. संस्था प्रधान ने कहा कि जैसे ही आर्डर आएगा, उसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा. संस्था प्रधान ने बताया कि ऑनलाइन उपस्थिति के साथ रेजिस्टर में भी उपस्थिति दर्ज होगी.
पढ़ें- टॉप करने वाले बच्चों की कॉपियां होंगी ONLINE: मंत्री डोटासरा
उधर, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि गुरुवार को इसका पहला दिन था, इसलिए हो सकता है कई स्कूलों में ये शुरू नहीं हुआ होगा. लेकिन धीरे-धीरे प्रक्रिया निरंतर हो जाएगी. वहीं इस योजना के तहत शिक्षकों को नियमित करने की पहल की जा रही है.
ये रहेगी प्रक्रिया
सभी कार्मिकों की ओर से विद्यालय में वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था के अनुरूप ही कार्मिक उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति का अंकन किया जाएगा. इसके बाद संस्था प्रधान की ओर से शाला दर्पण में लॉग इन कर स्टाफ टैब में प्रदर्शित मॉडल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति प्रक्रिया की जाएगी. इसमें उक्त विद्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी और कार्मिकों के लिए नाम वहां अवश्य विवरण सहित प्रदर्शित होंगे.