जयपुर. पंचायत चुनाव में विशेष योग्यजन की मतदान के दौरान शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उनके लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं, आने वाली समस्याओं के निवारण और रचनात्मक सुझाव के लिए विशेष योग्यजन की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई.
बैठक में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि हर सीनियर सेकंडरी विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले 18 वर्ष की आयु प्राप्त विशेष योग्यजनों का नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से दर्ज कराया जाए. नेहरा ने निर्वाचन में विशेष योग्यजनों की सहभागिता की सुनिश्चिता के लिए अब तक सरकार के स्तर पर उठाए गए कदमों की जानकारी विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाली एनजीओ के प्रतिनिधियों को दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए विशेष योग्यजनो का डाटा उपलब्ध है. इसका मतदाता सूची में मिलान कराया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुरः महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया 'जिम्मेदारी अभियान' का आगाज
हर विशेष योग्यजनों को मतदान करवाने के लिए केंद्र पर रैंप, व्हील चेयर, दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर डमी बैलेट शीट्स और यूनिट की उपलब्धता पेयजल, शौचालय, छाया युक्त बैठक, उनकी सहायता के लिए वालंटियर्स की व्यवस्था की जा रही है. बैठक में आए एनजीओ प्रतिनिधियों ने विशेष योग्यजनों को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र लाने ले जाने की व्यवस्था उनकी सहायता के लिए लगाए जाने वाले प्रशिक्षण उसमें एनजीओ को शामिल करने, ब्रेल लिपि के साथ ही ऑडियो में भी डमी बैलेट की उपलब्धता, मतदान टेबल की कम ऊंचाई ऊंचे रखे जाने, विशेष योग्यजन की पात्रता का दायरा बढ़ाकर मानसिक क्षमता सहित कुल 21 प्रकार की क्षमताओं के आधार पर विशेष योग्यजन का निर्णय करना जैसे सुझाव दिए.
आरयूएचएस में हेल्प डेस्क की सेवा शुरू कर दी गई
जयपुर जिला प्रशासन की ओर से जयपुर जिले में कोविड-19 के रोगियों और उनके परिजनों की कोविड के संबंध में सभी प्रकार की सहायता के लिए प्रताप नगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) में सोमवार से राउंड द क्लॉक हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि इस के नंबर 0141 2792251 है. इस हेल्प डेस्क पर तीन पारियों में चिकित्सक और जिला प्रशासन के अधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.