जयपुर. राजधानी के चंदवाजी थाना इलाके में शुक्रवार रात दिल्ली से जयपुर आ रही राजस्थान रोडवेज की बस के चालक और परिचालक के साथ जीप में आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और उनके साथ मारपीट की. घटना चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर अचरोल की बताई जा रही (loot in Rajasthan Roadways bus) है. बदमाश महिला कंडक्टर के बैग से करीब 13,500 रुपये लूटकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी. इस दौरान अचरोल पुलिया के पास बदमाशों ने बस को रुकवाया और चालक के साथ मारपीट की. महिला परिचालक जब बीच बचाव करने आई तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. महिला परिचालक के बैग में 13,500 रुपये रखे हुए थे, जिसे बदमाश अपने साथ ले गए. मामले की सूचना पर चंदवाजी पुलिस और अचरोल चौकी पर तैनात पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें. अलवर में युवक का अपहरण कर मारपीट और लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार..
रोडवेज बस चालक परशुराम चौधरी और परिचालक सूरज बेरवा ने बताया कि बस को अचरोल इलाके के हाईवे पर बदमाशों ने अपनी जीप आगे लगाकर रुकवाया. बस रुकने के बाद बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. बस में बैठे यात्रियों ने चालक और परिचालक को बचा लिया. लेकिन भागते समय बदमाश परिचालक के बैग से 13,500 रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए.