जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में 24 मार्च को हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग का सरगना पीड़ित महिला के घर पर घरेलू नौकर का काम किया करता था और वृद्ध महिला के वहां से काम छोड़ने के बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.
गैंग में शामिल सभी बदमाश बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. इसके साथ ही बदमाशों से लूटा गया सामान बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि 24 मार्च को बजाज नगर थाना इलाके के विवेक विहार में कुसुमलता नामक एक वृद्ध महिला जो कि मकान में अकेले रहती है उन्हें बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लूट की वारदात से 1 दिन पूर्व ही उनके मकान में घरेलू नौकर का काम करने वाला हनुमान उर्फ बजरंग काम छोड़कर दूसरी जगह पर काम करने की बात कह कर गया था. बजरंग की ओरस से अपने स्थान पर भावेश नामक एक अन्य युवक को काम पर लगवाया गया था. लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का सरगना हनुमान उर्फ बजरंग ही है. जिसने अपने मित्र भावेश और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- HC ने जिन 17 नगर पालिकाओं के गठन को किया था रद्द, नई रूपरेखा तय कर दोबारा गठित
प्लानिंग के तहत बजरंग ने लूट की वारदात से 1 दिन पहले काम छोड़ा और अपने स्थान पर भावेश को लगवाया. भावेश को 24 मार्च की देर रात फोन करके घर के दरवाजों का लॉक खुला छोड़ने को कहा. उसके बाद बजरंग ने अपने अन्य साथियों के साथ घर में घुस महिला को बंधक बना नगदी और जेवरात लूटे. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लूटा गया सामान गैंग में शामिल पांचों बदमाशों ने आपस में बांट लिया और शहर छोड़कर फरार हो गए. लूटी गई राशि में से गैंग के सरगना हनुमान की ओर से एक डीजे भी खरीदा गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है और फरार चल रहे बदमाशों की तलाश की जा रही है.