जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एटीएम मशीन में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने वाली गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में सरगना भूरसिंह उर्फ आदि योगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ने हिंडौन सिटी, गंगापुर, बांदीकुई, वैर भरतपुर और भरतपुर सिटी सर्किल समेत जयपुर के एटीएम में स्कीमर डिवाइस और कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने की डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम दिया था.
बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी भूरसिंह 1 साल से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ मामला पेंडिंग था. आरोपी सोनीपत हरियाणा में एटीएम लूट की वारदात में अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था.
पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 45 देशों के चुनाव अधिकारियों के साथ वेबिनार के जरिए चर्चा की
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक मालवीय नगर में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाने वाले आरोपी भूरसिंह को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. एसीपी मालवीय नगर महेंद्र शर्मा के निर्देशन में जवाहर सर्किल थाना अधिकारी हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने वांछित आरोपी भूरसिंह को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाशी शुरू की.
तलाशी के दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि वांछित आरोपी भूरसिंह सोनीपत जेल में निरुद्ध चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भूरसिंह करौली निवासी को गिरफ्तार किया. मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. हिमांशु मीणा और कैलाश मीणा पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य आरोपी भूरसिंह ने अपने दोस्त हिमांशु मीणा के साथ मिलकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में करीब डेढ़ दर्जन एटीएम में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाने की वारदातें करना कबूल किया है. जिसमें से हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी, बांदीकुई, वैर भुसावर और भरतपुर सिटी समेत जयपुर में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाकर लोगों के एटीएमो का फर्जी एटीएम क्लोन बनाकर एटीएम से पैसे निकालकर लोगों के साथ धोखाधड़ी और ठगी की वारदातें करना कबूल किया है.
पढ़ें- सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में कौशल विकास को लेकर पूछे प्रश्न
आरोपी भूरसिंह और हिमांशु मीणा दोनों मिलकर एटीएमो को चिन्हित कर उन्हें लोगों के एटीएमो का डाटा लेने के लिए स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगा कर चले जाते थे और 4 से 5 घंटे बाद एटीएम से मशीन निकाल कर ले जाते थे.
मशीन में से डाटा निकालकर भूरसिंह फर्जी क्लोन तैयार कर विभिन्न जगह के एटीएम से पैसा निकाल लेता था. निकाले हुए पैसों को मौज मस्ती में खर्च करना कबूल किया गया है. फिलहाल जवाहर सर्किल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.