ETV Bharat / city

नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह : चौथे दिन भी डटे किसान, कहा- अब जेडीए नहीं, सरकार करे वार्ता

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 2:21 PM IST

जयपुर के चौमू राजमार्ग स्थित नींदड़ गांव की 1350 बीघा भूमि पर नींदड़ आवासीय योजना तैयार होनी है. जिसके विरोध में नींदड़ गांव के 51 किसान जमीन समाधि लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं.

नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह, neendad jameen Samadhi Satyagraha
नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह

जयपुर. जिले से 20 किलोमीटर दूर नींदड़ गांव में किसानों ने एक बार फिर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है. यहां जेडीए प्रशासन नींदड़ आवासीय योजना के तहत किसानों की जमीन पुराने भूमि अधिग्रहण बिल के आधार पर अवाप्त कर रहा है. लेकिन नींदड़ के किसान इस पर रजामंद नहीं हैं.

नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह का चौथा दिन

जानकारी के अनुसार किसान अपनी जमीन का मुआवजा नए भूमि अधिग्रहण बिल या विकसित भूमि का 35% मुआवजा चाहते हैं. यही वजह है कि 54 दिन से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और मंगलवार को जमीन समाधि सत्याग्रह का चौथा दिन है. जिसमें 51 किसान भूमि समाधि लिए हुए हैं. इनमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं.

पढ़ें: हनुमानगढ़: पत्नी और दो बेटों की हत्या कर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस

सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे डॉ नगेंद्र सिंह शेखावत ने उम्मीद जताई है कि सरकार गतिरोध दूर करने के लिए पहल करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता को तैयार हैं, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता नहीं करेंगे. उन्होंने सीएम की ओर से जेडीए को भ्रष्ट बताने के बयान को दोहराते हुए कहा कि सीएम खुद नींदड़ के किसानों के दर्द को समझेंगे. उन्होंने चेताया कि जब तक सरकार उनसे वार्ता कर समस्या का समाधान नहीं निकालेगी, तब तक जमीन समाधि सत्याग्रह जारी रहेगा.

आपको बता दें कि किसानों और जेडीए के बीच तीन दौर की वार्ता के बाद किसानों ने जेडीए से वार्ता का बायकॉट किया है. जेडीए किसानों से चौथी वार्ता का दबाव बना रहा है. लेकिन अब किसान सरकार के प्रतिनिधियों से ही वार्ता करना चाहते हैं.

जयपुर. जिले से 20 किलोमीटर दूर नींदड़ गांव में किसानों ने एक बार फिर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है. यहां जेडीए प्रशासन नींदड़ आवासीय योजना के तहत किसानों की जमीन पुराने भूमि अधिग्रहण बिल के आधार पर अवाप्त कर रहा है. लेकिन नींदड़ के किसान इस पर रजामंद नहीं हैं.

नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह का चौथा दिन

जानकारी के अनुसार किसान अपनी जमीन का मुआवजा नए भूमि अधिग्रहण बिल या विकसित भूमि का 35% मुआवजा चाहते हैं. यही वजह है कि 54 दिन से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और मंगलवार को जमीन समाधि सत्याग्रह का चौथा दिन है. जिसमें 51 किसान भूमि समाधि लिए हुए हैं. इनमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं.

पढ़ें: हनुमानगढ़: पत्नी और दो बेटों की हत्या कर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस

सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे डॉ नगेंद्र सिंह शेखावत ने उम्मीद जताई है कि सरकार गतिरोध दूर करने के लिए पहल करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता को तैयार हैं, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता नहीं करेंगे. उन्होंने सीएम की ओर से जेडीए को भ्रष्ट बताने के बयान को दोहराते हुए कहा कि सीएम खुद नींदड़ के किसानों के दर्द को समझेंगे. उन्होंने चेताया कि जब तक सरकार उनसे वार्ता कर समस्या का समाधान नहीं निकालेगी, तब तक जमीन समाधि सत्याग्रह जारी रहेगा.

आपको बता दें कि किसानों और जेडीए के बीच तीन दौर की वार्ता के बाद किसानों ने जेडीए से वार्ता का बायकॉट किया है. जेडीए किसानों से चौथी वार्ता का दबाव बना रहा है. लेकिन अब किसान सरकार के प्रतिनिधियों से ही वार्ता करना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.