ETV Bharat / city

सावन का पहला सोमवार आज, लेकिन इस बार शिवालयों में नहीं गूंजेगा बम भोले का जयघोष - 5 monday in sawan

भगवान शिव शंकर की साधना का पावन महीना सावन सोमवार 6 जुलाई से शुरू हो रहा है. लेकिन शिवालयों के पट बंद रहने से भोलेनाथ की आराधना के स्वर इस बार नहीं गूंजेंगे. इस बार सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा.

The consecration of bolenath, 5 monday in sawan
सावन का पहला सोमवार आज
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 6:23 AM IST

जयपुर. भगवान शंकर की साधना का पावन महीना सावन पर्व सोमवार को शुरू हो रहा है. हालांकि अनलॉक-2 में मंदिरों के पट बंद है, ऐसे में शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की आराधना के स्वर इस बार नहीं गूंजेंगे. वहीं, इस बार सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही विदाई लेगा.

सावन का पहला सोमवार आज

ज्योतिष परिषद एवं शोध संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास की शुरुआत का पहला दिन सोमवार है और आखिरी दिन 3 अगस्त भी सोमवार रहेगा. सावन की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, वैधृति योग, कोलव, गरकरण में होगी. वहीं, इस बार सावन में 5 सोमवार आएंगे. इनमें तीन सोमवार कृष्ण पक्ष और दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे. उन्होंने बताया कि शहद से अभिषेक करने पर पापों का नाश होता है और तपेदिक रोग से छुटकारा मिलता है.

वहीं, घी से अभिषेक करने पर जोर में आरोग्यता आती है और वंश वृद्धि होती है. सरसों के तेल से भगवान का अभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश होता है, मोक्ष की कामना के लिए तीर्थों के जल का अभिषेक किया जाता है. उन्होंने बताया कि सावन मास में आने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या या हरियाली अमावस्या कहते हैं.

पढ़ें- Special: राजस्थान का पहला 'सब्जी उत्कृष्टता केंद्र' बनकर तैयार, किसानों को मिलेगा ऐसे फायदा

प्रत्येक अमावस्या की तरह श्रावणी अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए पिंडदान और दान धर्म करने का महत्व है. इस बार यह सोमवार को होने के कारण सोमवती अमावस्या भी कहलाएगी. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों मित्र ग्रह कर्क राशि मे रहने के कारण भगवान शिव के भक्तों को आराधना का फल देने में सार्थक सिद्ध होंगे.

इस दौरान सावन मास में भगवान शिव की पूजा महामृत्युंजय मंत्र, जाप और अभिषेक करने से सभी प्रकार के मनोरथ सिद्ध होते हैं. वहीं, शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर भरपूर जलवृष्टि होती है और तेज ज्वार भी शांत हो जाता है. साथ ही लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि गाय के दूध से अभिषेक करने पर निसंतान को संतान प्राप्त होती है. इंसान को बुद्धि की श्रेष्ठता के लिए शक्कर मिश्रित दूध से अभिषेक करना चाहिए.

जयपुर. भगवान शंकर की साधना का पावन महीना सावन पर्व सोमवार को शुरू हो रहा है. हालांकि अनलॉक-2 में मंदिरों के पट बंद है, ऐसे में शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की आराधना के स्वर इस बार नहीं गूंजेंगे. वहीं, इस बार सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही विदाई लेगा.

सावन का पहला सोमवार आज

ज्योतिष परिषद एवं शोध संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास की शुरुआत का पहला दिन सोमवार है और आखिरी दिन 3 अगस्त भी सोमवार रहेगा. सावन की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, वैधृति योग, कोलव, गरकरण में होगी. वहीं, इस बार सावन में 5 सोमवार आएंगे. इनमें तीन सोमवार कृष्ण पक्ष और दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे. उन्होंने बताया कि शहद से अभिषेक करने पर पापों का नाश होता है और तपेदिक रोग से छुटकारा मिलता है.

वहीं, घी से अभिषेक करने पर जोर में आरोग्यता आती है और वंश वृद्धि होती है. सरसों के तेल से भगवान का अभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश होता है, मोक्ष की कामना के लिए तीर्थों के जल का अभिषेक किया जाता है. उन्होंने बताया कि सावन मास में आने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या या हरियाली अमावस्या कहते हैं.

पढ़ें- Special: राजस्थान का पहला 'सब्जी उत्कृष्टता केंद्र' बनकर तैयार, किसानों को मिलेगा ऐसे फायदा

प्रत्येक अमावस्या की तरह श्रावणी अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए पिंडदान और दान धर्म करने का महत्व है. इस बार यह सोमवार को होने के कारण सोमवती अमावस्या भी कहलाएगी. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों मित्र ग्रह कर्क राशि मे रहने के कारण भगवान शिव के भक्तों को आराधना का फल देने में सार्थक सिद्ध होंगे.

इस दौरान सावन मास में भगवान शिव की पूजा महामृत्युंजय मंत्र, जाप और अभिषेक करने से सभी प्रकार के मनोरथ सिद्ध होते हैं. वहीं, शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर भरपूर जलवृष्टि होती है और तेज ज्वार भी शांत हो जाता है. साथ ही लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि गाय के दूध से अभिषेक करने पर निसंतान को संतान प्राप्त होती है. इंसान को बुद्धि की श्रेष्ठता के लिए शक्कर मिश्रित दूध से अभिषेक करना चाहिए.

Last Updated : Jul 6, 2020, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.