जयपुर. छोटी काशी में आज राधा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में राधा जी का पंचामृत अभिषेक किया गया. मंदिर में फूल बांदरवाल और गुब्बारों से सजावट की गई. साथ ही बधाई गान के साथ उछाल लुटाई गई. वहीं, महिलाओं ने अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखा.
भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधा अष्टमी यानी राधा रानी के प्राकट्य दिवस के रूप में आज शहर के कृष्ण मंदिरों में मनाया जा रहा है. द्वापर युग में इस तिथि पर देवी राधा का जन्म हुआ था. पौराणिक कथाओं के अनुसार राधाजी का जन्म माता के गर्भ से नहीं बल्कि वृषभानु जी की तपोभूमि से प्रकट हुई थी.
राधाष्टमी पर्व के मौके पर जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में विशेष साज-सज्जा के साथ राधा रानी का पंचामृत अभिषेक किया गया और आरती की गई. वहीं सुहागिनों ने व्रत भी रखा. मान्यता के अनुसार कृष्ण प्रिया राधा रानी के प्राकट्य दिवस पर व्रत रखने से भगवान कृष्ण भी प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं. इस व्रत को करने से धन की कमी नहीं होती और घर में बरकत बनी रहती है.
बता दें कि महिलाएं राधाजी की पूजा मध्याह्न के वक्त करती हैं. पूजन के बाद उपवास कर एक समय ही भोजन करती हैं. अगले दिन सुहागिन महिलाओं और ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद ही खुद प्रसाद के रूप में भोजन कर व्रत पूरा करती हैं.