जयपुर. महाशिवरात्रि का पर्व कल है, लेकिन अब तक झारखंड महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों पर भरने वाले मेले को लेकर संशय बरकरार है. क्योंकि मेलों को लेकर अभी कोई सरकारी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. ऐसे में भक्तों में इसको लेकर खासी नाराजगी है.
दरअसल झारखंड महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से 24 फरवरी को ही जिला प्रशासन को पत्र लिख दिया था, लेकिन पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. उधर, प्रशासन का तर्क है कि महाशिवरात्रि के लिए कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है. ऐसे में राज्य सरकार ही मेले के बारे में तय करेगी.
मंदिर दर्शन के लिए जो पहले से कोविड-19 गाइडलाइन है, उसी के नियमानुसार दर्शन कराने होंगे. हालांकि महाशिवरात्रि पर छोटी काशी के प्राचीन ताड़केश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक कर सकेंगे.
श्री अब्बू सेठ मेमोरियल ट्रस्ट झारखंड महादेव के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी का कहना है कि, उन्होंने मेले की पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन प्रशासन और पुलिस के दिशा निर्देश के अनुसार ही मेले की व्यवस्था करेंगे, क्योंकि मेले में एक लाख से अधिक श्रदालु आते हैं. ऐसे में श्रद्धालु को झारखंड बाबा का जलाभिषेक करने दिया जाएगा या नहीं. इसका निर्णय भी सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही लिया जाएगा.