ETV Bharat / city

जयपुर: प्रदेश में खत्म हुआ पश्चिम विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी की जताई संभावना

प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से राजस्थान में खत्म हो गया मई के अंतर्गत पड़ने वाली गर्मी का भी आमजन को सामना इसका सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 3-4 दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में भी 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
प्रदेश में खत्म हुआ पश्चिम विक्षोभ का असर
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से राजस्थान में खत्म हो गया है. इसके बाद से ही सोमवार सुबह से राजधानी जयपुर सहित देशभर के कई इलाकों में सूर्य देव की तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ा. हालांकि ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार सोमवार के दिन में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 40 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर के तापमान की बात की जाए तो यहां दिन का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है.

बता दें कि प्रदेश में बीते कई दिनों से तौकते तूफान और उसके बाद सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली हुई थी, वहीं, तापमान में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही थी. इसके साथ ही प्रदेश के प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट हो रही थी, लेकिन अब एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में गर्मी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो आगामी तीन चार दिन राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, तापमान में भी दो से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: SEPCIAL : भरतपुर में मई में 612 बच्चे कोरोना संक्रमित...तीसरी लहर की आशंका, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

वहीं मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवर्ती तूफान यास का राजस्थान में कोई असर प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. कहा कि प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर भी दर्ज किया जाएगा. वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बीती रात ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 25 डिग्री के अंतर्गत ही दर्ज किया गया है. जयपुर शहर में बीती रात का तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अब एक बार फिर प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ेगा और मई के माह में पड़ने वाली गर्मी का भी आमजन को सामना करना पड़ेगा.

जयपुर. प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से राजस्थान में खत्म हो गया है. इसके बाद से ही सोमवार सुबह से राजधानी जयपुर सहित देशभर के कई इलाकों में सूर्य देव की तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ा. हालांकि ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार सोमवार के दिन में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 40 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर के तापमान की बात की जाए तो यहां दिन का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है.

बता दें कि प्रदेश में बीते कई दिनों से तौकते तूफान और उसके बाद सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली हुई थी, वहीं, तापमान में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही थी. इसके साथ ही प्रदेश के प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट हो रही थी, लेकिन अब एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में गर्मी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो आगामी तीन चार दिन राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, तापमान में भी दो से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: SEPCIAL : भरतपुर में मई में 612 बच्चे कोरोना संक्रमित...तीसरी लहर की आशंका, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

वहीं मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवर्ती तूफान यास का राजस्थान में कोई असर प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. कहा कि प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर भी दर्ज किया जाएगा. वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बीती रात ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 25 डिग्री के अंतर्गत ही दर्ज किया गया है. जयपुर शहर में बीती रात का तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अब एक बार फिर प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ेगा और मई के माह में पड़ने वाली गर्मी का भी आमजन को सामना करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.