जयपुर. न्यू ईयर ईव पर राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित होटल रमाडा में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. पुलिस को ये सूचना प्राप्त हुई कि होटल रमाडा में स्थित लेवल्स बार में चोरी-छिपे न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 200 से 250 युवक-युवतियों मौजूद हैं. जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर होटल रमाडा में पार्टी कर रहे 250 युवक-युवतियों के मौके पर चालान काटे.
इसके साथ ही पुलिस ने बिना अनुमति पार्टी का आयोजन करने और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने के आरोप में लेवल्स बार रमाडा होटल के मालिक देशराज मीणा और मैनेजर योगेश को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- जरुरतमंदों को मिली राहत, जयगुरुदेव के अनुयायियों ने बांटे कंबल
वहीं आरोपियों ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए होटल की लाइट्स बंद कर चोरी-छिपे अंदर पार्टी का आयोजन किया. हालांकि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी छुपे पार्टी करने वाले युवक-युवतियों के चालान काटते हुए बिना अनुमति पार्टी का आयोजन करने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस की ओर से धारा 186, 269, 270 और महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.