ETV Bharat / city

राजस्थान में बिजली संकट के बीच राहत, सुधरने लगे हालात...

प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट (power crisis in Rajasthan) से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. राजधानी में 4 दिनों (improvement in power cuts in jaipur) से कुछ जगहों मे या तो पावर कट नहीं हुआ है या फिर कम देरी के पावर कट हुए हैं.

author img

By

Published : May 5, 2022, 9:42 AM IST

Updated : May 5, 2022, 9:57 AM IST

improvement in power cuts in jaipur
बिजली के संकट से उपभोक्ताओं को मिली राहत

जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट (power crisis in Rajasthan) के बीच एक राहत भरी खबर है. बिजली की मांग और उपलब्धता में आ रहे अंतर (improvement in power cuts in jaipur) की कमी के चलते अब पूर्व घोषित नियमित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है. जयपुर में पिछले 4 दिनों से कहीं बिजली की कटौती या तो नहीं की गई है, या फिर समय से कम पावर कट हुए हैं.

बिजली के संकट के बीच डिस्कॉम ने संभाग मुख्यालयों पर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक, जिला मुख्यालयों पर 2 घंटे और नगर पालिका सहित 5000 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में इससे अधिक बिजली की कटौती करने का एलान किया था. लेकिन पिछले दो दिनों में पवन ऊर्जा के माध्यम से मिली करीब ढाई हजार मेगावाट बिजली से डिस्कॉम को कुछ राहत मिली है. बुधवार को पवन ऊर्जा से मिलने वाली बिजली के जनरेशन में एकाएक कमी आई और यह 300 मेगावाट तक ही रह गई, जिसके बावजूद गुरुवार सुबह जयपुर सहित कुछ संभाग मुख्यालय (Relief from power crisis in Rajasthan) पर सुबह 7 से 8 के बीच होने वाली बिजली की कटौती नहीं हुई.

पढ़ें: Power Cuts in Bhilwara : अघोषित बिजली कटौती से इंडस्ट्री मालिक परेशान, मजबूरन लौटाना पड़ रहा है मजदूरों को...

ऊर्जा विभाग से जुड़े अधिकारीयों ने बताया कि इस दौरान एक्सचेंज के जरिए राजस्थान को बिजली उपलब्ध हो गई जिसके चलते पावर कट नहीं किया गया. प्रदेश में पीक आवर में प्रतिदिन मांग और उपलब्धता के बीच 1000 से 2500 मेगावाट तक का अंतर आ रहा है, जिसे विभिन्न इलाकों में पावर कट कर समायोजित किया जा रहा है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट (power crisis in Rajasthan) के बीच एक राहत भरी खबर है. बिजली की मांग और उपलब्धता में आ रहे अंतर (improvement in power cuts in jaipur) की कमी के चलते अब पूर्व घोषित नियमित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है. जयपुर में पिछले 4 दिनों से कहीं बिजली की कटौती या तो नहीं की गई है, या फिर समय से कम पावर कट हुए हैं.

बिजली के संकट के बीच डिस्कॉम ने संभाग मुख्यालयों पर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक, जिला मुख्यालयों पर 2 घंटे और नगर पालिका सहित 5000 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में इससे अधिक बिजली की कटौती करने का एलान किया था. लेकिन पिछले दो दिनों में पवन ऊर्जा के माध्यम से मिली करीब ढाई हजार मेगावाट बिजली से डिस्कॉम को कुछ राहत मिली है. बुधवार को पवन ऊर्जा से मिलने वाली बिजली के जनरेशन में एकाएक कमी आई और यह 300 मेगावाट तक ही रह गई, जिसके बावजूद गुरुवार सुबह जयपुर सहित कुछ संभाग मुख्यालय (Relief from power crisis in Rajasthan) पर सुबह 7 से 8 के बीच होने वाली बिजली की कटौती नहीं हुई.

पढ़ें: Power Cuts in Bhilwara : अघोषित बिजली कटौती से इंडस्ट्री मालिक परेशान, मजबूरन लौटाना पड़ रहा है मजदूरों को...

ऊर्जा विभाग से जुड़े अधिकारीयों ने बताया कि इस दौरान एक्सचेंज के जरिए राजस्थान को बिजली उपलब्ध हो गई जिसके चलते पावर कट नहीं किया गया. प्रदेश में पीक आवर में प्रतिदिन मांग और उपलब्धता के बीच 1000 से 2500 मेगावाट तक का अंतर आ रहा है, जिसे विभिन्न इलाकों में पावर कट कर समायोजित किया जा रहा है.

Last Updated : May 5, 2022, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.