जयपुर. प्रदेश में एससी के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को अब स्कूल पैदल नहीं जाना पड़ेगा. कांग्रेस की गहलोत सरकार स्कूल से 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर बने छात्रावास में रहने वाले बच्चों को निःशुल्क साइकिल देगी.
गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मंत्री, मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि विभाग संभालने के साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी जुटाई की राजस्थान में एससी के छात्रावास कितने हैं, जहां पर स्कूल से छात्रावास की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है. मेघवाल ने कहा कि बच्चों को ज्यादा दूरी तक पैदल या अन्य किसी ट्रांसपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़े और अपनी सुगमता के हिसाब से स्कूल पहुंच सकें, इसलिए प्रदेश के सभी एससी के छात्रावास में रहने वाले बच्चों को विभाग की तरफ से साइकिल दी जाएगी.
बता दें, यह साइकिल उन्हीं बच्चों को दी जाएगी, जिनकी छात्रावास और स्कूल की बीच की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है. इसको लेकर सरकार की तरफ से 31 अगस्त तक सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और इसी सत्र में छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.
पढ़ेंः अब तो पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करना ही होगा : मंत्री भाटी
दरअसल छात्रावास में रहने वाले बच्चों को कई किलोमीटर तक पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है या फिर उन्हें अन्य किसी ट्रांसपोर्ट की सहायता से अपने स्कूल पहुंचते हैं. ऐसे में साइकिल मिलने के बाद उनके समय की बचत होगी और किसी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.