ETV Bharat / city

जयपुर: किसानों के समर्थन में आंदोलनकारियों ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन - Farmers protest

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को आंदोलनकारियों ने जगह-जगह पर ट्रेन रोकी. इसी के तहत जयपुर में भी जगतपुरा रेलवे स्टेशन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास आंदोलनकारियों की ओर से ट्रैक पर जाकर धरना-प्रदर्शन किया गया.

Gandhinagar railway station in jaipur
आंदोलनकारियों ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:33 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में जगह-जगह पर ट्रेन रोकी गई. इसके साथ ही जयपुर के जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास और दूसरी जगह गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास आंदोलनकारियों की ओर से ट्रैक पर जाकर धरना प्रदर्शन किया गया.

आंदोलनकारियों ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन

बता दें कि आंदोलनकारियों ने जगतपुरा और गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन के आगे पटरी पर बैठ धरना प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान किसी भी तरह के रेल संपत्ति को कोई नुकसान ना हो और प्रदर्शन करने वाले लोगों को भी किसी तरह कि कोई हानि ना हो इसके लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन पहले से ही सतर्क रहा और उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में लगभग 52 स्टेशनों को संवेदनशील मानते हुए स्पेशल फोर्स भी स्टेशनों पर तैनात की गई.

इसके साथ ही गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पटरी के ऊपर बैठे आंदोलनकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, जो संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान था, वह 12 से 4 बजे तक रेल रोकने का उसके चलते गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

पढ़ें: CM गहलोत ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चादर

वहीं, आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार के की ओर से किसानों की मांग नहीं मानी जा रही है और किसानों के समर्थन में यहां पटरियों पर आकर रेल रोकने का जो आंदोलन और प्रदर्शन था वह भी सफलतापूर्वक हुआ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार की ओर से ये कानून वापस नहीं लिया गया तो यह आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज होगा और देश के हर कोने तक आंदोलन पहुंच जाएगा.

जयपुर. केंद्र सरकार के की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में जगह-जगह पर ट्रेन रोकी गई. इसके साथ ही जयपुर के जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास और दूसरी जगह गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास आंदोलनकारियों की ओर से ट्रैक पर जाकर धरना प्रदर्शन किया गया.

आंदोलनकारियों ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन

बता दें कि आंदोलनकारियों ने जगतपुरा और गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन के आगे पटरी पर बैठ धरना प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान किसी भी तरह के रेल संपत्ति को कोई नुकसान ना हो और प्रदर्शन करने वाले लोगों को भी किसी तरह कि कोई हानि ना हो इसके लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन पहले से ही सतर्क रहा और उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में लगभग 52 स्टेशनों को संवेदनशील मानते हुए स्पेशल फोर्स भी स्टेशनों पर तैनात की गई.

इसके साथ ही गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पटरी के ऊपर बैठे आंदोलनकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, जो संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान था, वह 12 से 4 बजे तक रेल रोकने का उसके चलते गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

पढ़ें: CM गहलोत ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चादर

वहीं, आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार के की ओर से किसानों की मांग नहीं मानी जा रही है और किसानों के समर्थन में यहां पटरियों पर आकर रेल रोकने का जो आंदोलन और प्रदर्शन था वह भी सफलतापूर्वक हुआ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार की ओर से ये कानून वापस नहीं लिया गया तो यह आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज होगा और देश के हर कोने तक आंदोलन पहुंच जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.