ETV Bharat / city

संजना बनकर 50 लाख की ठगी करने वाला आरोपी आया मीडिया के सामने, कही ये बात...

कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी की एक व्यक्ति महिला की आवाज निकालकर दूसरे व्यक्ति से 50 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं अब इस केस में नया मोड़ सामने आया है. जिसमें आरोपी युवक ने उस पर लगाए सारे आरोपों को नकार दिया है.

jaipur news, जयपुर की खबर, संजना ठग की खबर, News of Sanjana thugs
संजना बनकर 50 लाख की ठगी
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 1:51 PM IST

जयपुर/हरदा. राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले ऑयल व्यापारी रवि इनानिया नामक व्यक्ति से आवाज बदलकर संजना बनकर 50 लाख की ठगी करने के आरोपी सिद्धार्थ पटेल ने उस पर लगाएं सभी आरोपों को व्यवसायिक रंजिश बताया.

संजना बनकर 50 लाख की ठगी

हरदा जिले के हंडिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे और इस मामले के आरोपी सिद्धार्थ पटेल ने इस मामले के फरियादी रवि इनानिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि मैने जोधपुर के व्यापारी रवि के नकली ऑयल कारोबार की पीएमओ में शिकायत की थी. जिसके बाद रवि की कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. जिसका बदला लेने के लिए उसने मनगढ़ंत कहानी रचकर उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: भट्टें की चिमनी में जल रहा 'बचपन', मजदूरी की आग में झुलस रही मासूमों की जिंदगी

जेल से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि रवि इनानिया और उनका पैतृक गांव एक ही पंचायत के अंतर्गत आता है. जिससे उसकी पहचान रवि इनानिया से 2017 में हुई थी. इस दौरान रवि इनानिया ने अपने आप को यूएई की एक ऑयल कंपनी का स्टेट हेड होने की बात बताई थी. साथ ही उसे भी अपने साथ नौकरी करने और मध्य प्रदेश का कारोबार संभालने के लिए कहा था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर करीब 2 साल से अधिक एक साथ मिलकर काम किया.

पढ़ेंः उत्तरप्रदेश की 22 वर्षीय युवती को राजस्थान में दो बार बेचा गया, 3 साल तक लूटते रहे अस्मत

सिद्धार्थ का कहना है कि 26 अगस्त 2019 को रवि इनानिया की फार्म का लाइसेंस निरस्त हो गया था. वही उसने रवि को बिजनेस में दिए गए 8 लाख रूपए और 2 साल की सैलरी करीब 20 लाख रूपए मांगे. लेकिन रवि ने उसे रुपए नहीं दिए. बल्कि कथित संजना नाम की लड़की की काल्पनिक कहानी बनाकर झूठे केस में फंसा दिया.

पढ़ेंः प्रदेश में मानव तस्करी को रोकने के लिए डूंगरपुर एसपी की कार्ययोजना पर होगा अमल!

इस पूरे मामले को लेकर आरोपी सिद्धार्थ का कहना है कि इस मामले में जोधपुर के व्यापारी रवि इनानिया की ओर से जिस युवती संजना की बात की जा रही है वह समय आने पर न्यायालय के सामने बताएगी की संजना कौन है. उसका कहना है कि रवि इनानिया की ओर से संचालित फर्जी कंपनी कि मैने पोल खोली थी. जिसकी वजह से मुझे और मेरे परिवार को व्यवसायिक रंजिश के तहत झूठे केस में फंसाया गया है.

जयपुर/हरदा. राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले ऑयल व्यापारी रवि इनानिया नामक व्यक्ति से आवाज बदलकर संजना बनकर 50 लाख की ठगी करने के आरोपी सिद्धार्थ पटेल ने उस पर लगाएं सभी आरोपों को व्यवसायिक रंजिश बताया.

संजना बनकर 50 लाख की ठगी

हरदा जिले के हंडिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे और इस मामले के आरोपी सिद्धार्थ पटेल ने इस मामले के फरियादी रवि इनानिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि मैने जोधपुर के व्यापारी रवि के नकली ऑयल कारोबार की पीएमओ में शिकायत की थी. जिसके बाद रवि की कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. जिसका बदला लेने के लिए उसने मनगढ़ंत कहानी रचकर उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: भट्टें की चिमनी में जल रहा 'बचपन', मजदूरी की आग में झुलस रही मासूमों की जिंदगी

जेल से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि रवि इनानिया और उनका पैतृक गांव एक ही पंचायत के अंतर्गत आता है. जिससे उसकी पहचान रवि इनानिया से 2017 में हुई थी. इस दौरान रवि इनानिया ने अपने आप को यूएई की एक ऑयल कंपनी का स्टेट हेड होने की बात बताई थी. साथ ही उसे भी अपने साथ नौकरी करने और मध्य प्रदेश का कारोबार संभालने के लिए कहा था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर करीब 2 साल से अधिक एक साथ मिलकर काम किया.

पढ़ेंः उत्तरप्रदेश की 22 वर्षीय युवती को राजस्थान में दो बार बेचा गया, 3 साल तक लूटते रहे अस्मत

सिद्धार्थ का कहना है कि 26 अगस्त 2019 को रवि इनानिया की फार्म का लाइसेंस निरस्त हो गया था. वही उसने रवि को बिजनेस में दिए गए 8 लाख रूपए और 2 साल की सैलरी करीब 20 लाख रूपए मांगे. लेकिन रवि ने उसे रुपए नहीं दिए. बल्कि कथित संजना नाम की लड़की की काल्पनिक कहानी बनाकर झूठे केस में फंसा दिया.

पढ़ेंः प्रदेश में मानव तस्करी को रोकने के लिए डूंगरपुर एसपी की कार्ययोजना पर होगा अमल!

इस पूरे मामले को लेकर आरोपी सिद्धार्थ का कहना है कि इस मामले में जोधपुर के व्यापारी रवि इनानिया की ओर से जिस युवती संजना की बात की जा रही है वह समय आने पर न्यायालय के सामने बताएगी की संजना कौन है. उसका कहना है कि रवि इनानिया की ओर से संचालित फर्जी कंपनी कि मैने पोल खोली थी. जिसकी वजह से मुझे और मेरे परिवार को व्यवसायिक रंजिश के तहत झूठे केस में फंसाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.