जयपुर. राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने शनिवार को भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे मोस्टवांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रकोष्ठ ने झुंझुनू के खेतड़ी निवासी अवधेश पांडे (21) पुत्र कुमार शंकर पांडे को जयपुर के सहकार सर्किल के पास से गिरफ्तार किया है.
आरोपी अवधेश पांडे गत वर्ष 15 जून को झुंझुनू के तातेजा गांव में हुए पीसीपीएनडीटी दल की ओर से किए गए डिकॉय ऑपरेशन के दौरान चकमा देकर फरार हो गया था. पीसीपीएनीडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नरेश ठकराल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीबीआई थाने में भ्रूण लिंग परीक्षण के 5 प्रकरण दर्ज हैं. साथ ही एक प्रकरण हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में भी दर्ज है, जिसमें आरोपी को सजा भी हो चुकी है.
पढ़ें- जयपुर : आदतन दुष्कर्मी जीवाणु को आजीवन कारावास...पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ
ठकराल ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से आरोपी अवधेश के बारे में सीआई पूरणमल यादव को सूचना मिली कि शनिवार को वह जयपुर आया हुआ है और कुछ समय बाद सहकार सर्किल से जाने वाला है. सूचना के बाद तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी सक्सेना के निर्देशन में दल गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी की ओर से भ्रूण लिंग परीक्षण के समय काम में ली गई सोनोग्राफी मशीन और वाहन को भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए पहले वे गर्भवती की रैकी करते हैं और इसके बाद सुविधा अनुसार गर्भवती के घर या एजेंट के बताए किसी अन्य स्थान पर भ्रूण लिंग परीक्षण करते हैं.
आरोपी पांडे ने बताया कि उसके गिरोह में सत्येन्द्र निवासी ढाणा पचेरी, सुरेश निवासी तातीजा, इन्द्रजीत सैनी निवासी प्यारेलाल, रविसिंह, गजानन्द भी कार्य करते हैं. उक्त आरोपी मूल रूप के उत्तरप्रदेश के भीखमपुर का रहने वाला है. वर्ष 1988 से झुंझुनू के खेतड़ी में रह रहा है.