जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मार्च महीने से एयरपोर्ट से टर्मिनल वन एक बार फिर से दोबारा से यात्री के लिए शुरू होने जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि टर्मिनल 1 से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर लगातार यात्री भार में बढ़ोतरी हुई है, जिसको देखते हुए terminal-1 से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन किया जाएगा. आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल 1 से संचालित होगी.
पिछले 7 सालों से बंद है टर्मिनल वन...
राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन पिछले 7 सालों से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था. 16 जुलाई 2013 को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल टू पर कर दिया था. ऐसे में पिछले 2 वर्षों से टर्मिनल पर यात्री भार बढ़ने लगा था. जिसको देखते हुए टर्मिनल 1 को एक बार दोबारा शुरू करने की तैयारियां हो गई है. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टर्मिनल बंद को दोबारा बनाने के लिए 40 करोड़ का बजट भी दिया है. यह कार्य 31 मार्च 2020 तक पूरा होना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब यह कार्य की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया, यह कार्य दिसंबर तक पूरा होना था. लेकिन, अब बेकार 31 मार्च 2021 तक पूरा होगा.
पढ़ें: नई दिल्ली: 68 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ युगांडा के दो नागरिक गिरफ्तार
विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा टर्मिनल वन...
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो terminal-1 विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा है. terminal-1 राजस्थानी थीम को लेकर बनाया जा रहा है. जिसके बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होगा. टर्मिनल टू पर केवल डोमेस्टिक फ्लाइट संचालित की जाएंगी. टर्मिनल वन को दोबारा शुरू करने की जरूरत इसलिए भी है. क्योंकि, जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल यात्री भार में 5 से 10 लाख यात्रियों की बढ़ोतरी हुई है.