जयपुर. रेलवे में लगातार यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है, तो वहीं स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने स्पेशल रेल सेवा में डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है. रेल सेवाओं में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
1. इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
- गाड़ी संख्या 02996/02995 बांद्रा टर्मिनस अजमेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में अजमेर से 20 फरवरी से और बांद्रा टर्मिनस से 21 फरवरी से एक थर्ड एसी और दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 02990/02989 अजमेर दादर अजमेर स्पेशल रेल सेवा में अजमेर से 21 फरवरी को और दादर से 22 फरवरी को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 04707/04708 बीकानेर दादर बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में बीकानेर से 20 फरवरी और 21 फरवरी को दादर से 21 फरवरी और 22 फरवरी को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 09711/09712 जयपुर भोपाल जयपुर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस जम्मूतवी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 02949/02950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 02965/02966 बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 02473/02474 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में बीकानेर से 22 फरवरी को और बांद्रा टर्मिनस से 23 फरवरी को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 04817/04818 भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी स्पेशल रेल सेवा में भगत की कोठी से 22 फरवरी को और बांद्रा टर्मिनस से 23 फरवरी को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 04707/04708 बीकानेर दादर बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 09608/09607 मदार कोलकाता मदार स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 09709/09710 उदयपुर कामाख्या उदयपुर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. उदयपुर सिटी- खजुराहो- उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी खजुराहो उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गोड के अनुसार गाड़ी संख्या 09666 उदयपुर सिटी खजुराहो प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 22:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:50 बजे खजुराहो पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09665 खजुराहो उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 21 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक खजुराहो से 9:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: बीकानेर से जैसलमेर जा रहा सेना का ट्रक जोधपुर में पलटा, 6 जवान हताहत
3. रेल सेवाओं के ठहराव में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन की ओर से कुछ रेल सेवाओं के ठहराव में परिवर्तन किया गया है. रेल सेवाओं का अंबली रोड स्टेशन के स्थान पर चांदलोडिया स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
4. इन रेल सेवाओं के ठहराव में हुआ परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 04312 भुज बरेली स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 09263 पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला
- गाड़ी संख्या 09269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 04311 बरेली भुज स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला पोरबंदर स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 09270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर स्पेशल रेल सेवा
5. इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण रेलवे यातायात प्रभावित
जोधपुर मंडल के मकराना डेगाना मेड़ता रोड स्टेशनों के मध्य ट्रैक नवीनीकरण कार्य के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया है. गाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 21 फरवरी से 21 मई तक चूरू स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेल सेवा चूरू जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 02444 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा 21 फरवरी से 21 मई तक जोधपुर के स्थान पर चूरू स्टेशन से संचालित होगी. यह रेल सेवा जोधपुर चूरू स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें: टिकट के लिए कहा तो आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी, बस कंडक्टर के साथ की अभद्रता... वीडियो वायरल
6. अहमदाबाद-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद जोधपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया रक्षित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद जोधपुर (एक तरफा) स्पेशल रेल सेवा 28 फरवरी और 1 मार्च को अहमदाबाद से 19:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 4:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
7. हैदराबाद जयपुर हैदराबाद त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित है. गाड़ी संख्या 02720/02719 हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 5 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक और जयपुर से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 7 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे कैंप के अशोक परनामी, यूनुस खान और राजपाल सिंह भरतपुर दौरे पर, ये है वजह
8. जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया रक्षित रहेगी. गाड़ी संख्या 09457 जोधपुर दिल्ली सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 1 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से 20:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 1:15 बजे आगमन और 1:25 बजे प्रस्थान कर 6:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09451 दिल्ली जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 2 मार्च से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली से 21:20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 2:35 बजे आगमन और 2:45 बजे प्रस्थान कर 7:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.