जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव से जयपुर में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसके चलते अब एक बार फिर भक्त और भगवान के बीच कोरोना की दीवार खड़ी हो गई है, जहां छोटी कांशी के आराध्य देव गोविंद देव जी के कपाट कल से बंद होंगे, तो वहीं आज प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए के लिए बंद हो गए हैं.
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब जयपुर में मंदिर धीरे-धीरे बंद होने लगे हैं, जिसकी शुरुआत सबसे पहले प्रथम पूज्य यानी मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से हुई है. इसके कपाट आज से ही बंद कर दिए गए हैं. मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के अनुसार, फिलहाल 30 अप्रैल तक मंदिर को बंद किया गया है, जहां भक्तों का मंदिर में पूरी तरह से प्रवेश निषेध रहेगा. हालांकि दर्शनार्थियों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत का दावा करने के बाद भी भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री को है इस बात का डर !
वहीं शहर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर के द्वार भी भक्तों के लिए कल बंद हो जाएगा. मंदिर में नियमित पूजा-पाठ जारी रहेंगे और भगवान की अलग-अलग झांकियां भी सजाई जाएगी, लेकिन भक्त सिर्फ वर्चुअली दर्शन लाभ ले सकेंगे. मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी के अनुसार राज्य सरकार की नई कोविड गाइडलाइंस के बाद मंदिर प्रशासन ने सूचना जारी की है. फिलहाल मंदिर को 30 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है, लेकिन यदि ऐसे ही कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती रही तो मंदिर अनिश्चिकाल के लिए भी बंद किए जा सकते हैं.