जयपुर. प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखा जा रहा है. करीब 10 दिनों में प्रदेश के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 10 दिन पहले तक दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ था. अब दिन का तापमान बढ़कर 30 डिग्री या उससे अधिक ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो रात का तापमान औसत से करीब दो से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. वहीं दिन का तापमान भी औसत से करीब 4 से 5 डिग्री ज्यादा पहुंच गया है.
दिन में अब सूर्य की तपिश लोगों को सताने लगी है. बीते 10 दिनों से प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में दिन का तापमान औसत से करीब 4 से 5 डिग्री तक ज्यादा भी दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश के 1 दर्जन से भी अधिक जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पास दर्ज किया जा रहा है. वहीं रात का तापमान औसत से करीब दो से तीन डिग्री अधिक है. प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात की तापमान की बात की जाए, तो एक दर्जन से अधिक जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 1 मार्च से शुरू होगा प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का थर्ड फेज, 4000 वैक्सीन साइट की गई चिन्हित
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गर्मी तेवर दिखाते हुए ही नजर आएगी. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि उत्तर भारत में 28 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. 1 मार्च से तापमान में तीन से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. राधेश्याम शर्मा की मानें तो आगामी 5 दिनों के दौरान प्रदेश के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहने के चलते आगामी 5 दिनों में प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. 1 मार्च के बाद पश्चिम विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.