जयपुर. तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में तकनीकी शिक्षा निदेशालय, जोधपुर के अंतर्गत टी.टी.सी. एण्ड एल. आर.डी.सी. जोधपुर की ओर से बनाए जा रहे पॉलिटेक्निक शिक्षा एप की समीक्षा की है. इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि पॉलिटेक्निक शिक्षा एप में पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के सभी विषयों के लगभग पूर्ण पाठ्यक्रम को ई-कंटेंट में परिवर्तित किया जा चुका है.
इसमें उत्तरोतर अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है. जिससे छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधित सारी सामग्री जैसे ई-लेक्चर्स, लैब मैन्यूल, प्राविधिक शिक्षा मंडल की पूर्ण परीक्षाओं के पेपर बहु विकल्पी प्रश्न, ई-नोट्स निशुल्क मिलती रहेगी. तकनीकी शिक्षा सचिव ने इस एप को बनाने वाली टीम के सदस्य वाईके अग्रवाल, कपिल सोंलकी, वशिष्ठ भाटी और मीनाक्षी पंवार आदि को बधाई दी और इस एप को तकनीकी शिक्षा में एक नया आयाम बताया.
पढ़ें- राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता
इस मौके पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों की ओर से निर्मित ई-लेक्चर एप का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया गया. इस एप की ओर से राज्य के 11 स्वायत्तशासी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को जोड़ा जाएगा. सभी विषय विशेषज्ञ इस एप में अपने लेक्चर्स अपलोड कर सकेंगे. इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग संयुक्त सचिव डॉ. मनीष गुप्ता, प्रभारी अधिकारी एमए पठान, आरटीयू कोटा रजिस्ट्रार नरेश मालव, सीईजी के निदेधक डॉ. संदीप कुमार, तकनीकी शिक्षा निदेशालय निदेशक पीसी मकवाना आदि मौजूद थे.