जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड सजग पड़ोसी योजना के तहत घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. सर्वे के दौरान ही लोगों को आर्म्स एक्ट से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही है. वहीं, जिन लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं वह लाइसेंस रिन्यू हुए हैं या नहीं इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही एक लाइसेंस पर कितने हथियार उस व्यक्ति के द्वारा रखे गए हैं इसकी भी जानकारी निर्भया स्क्वाड द्वारा जुटाई जा रही है.
निर्भया स्क्वाड की इंचार्ज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि सर्वे के दौरान लोगों को आर्म्स एक्ट की जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि आपके पास हथियार का लाइसेंस है. उसके बावजूद भी आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य हथियार के साथ फोटो क्लिक करके उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर सकता है.
पढ़ें- 'जीओ और जीने दो' के संदेश के साथ निर्भया स्क्वाड टीम ने बताए कोरोना से बचाव के उपाय
मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना गैरकानूनी है, जिसके चलते फोटो पोस्ट करने वाले आदमी को कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है. सर्वे के दौरान यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि अधिकांश लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना गैरकानूनी है.
ऑपरेशन स्माइल का संचरण भी कर रही निर्भया स्क्वाड
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वाड राजधानी में ऑपरेशन स्माइल भी चला रही है. जिसके तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त महिलाओं, बच्चियों, बच्चों और वृद्धजनों को और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को उनके परिजनों से मिलाने का काम किया जा रहा है.
ऑपरेशन स्माइल के तहत लंबे समय से लापता चल रहे लोगों की तलाश की जा रही है और उन्हें उनके परिवार तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही लंबे समय से गुमशुदा और लापता चल रहे लोगों का एक डेटाबेस भी तैयार किया जा रहा है.