जयपुर. शिक्षक भर्ती 2012-13 के चयनित शिक्षकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन मंगलवार को शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को दिया. जयपुर जिले के चयनित शिक्षकों ने मांग की है कि उनको अन्य जिलों के अनुसार नेशनल बेनिफिट और एरियर दिया जाए.
बता दें कि जयपुर जिले में 500 चयनित शिक्षक है. जो इस बेनिफिट से वंचित है. उन्होंने कहा कि ये सुविधा अन्य जिलों में लगे चयनित शिक्षकों को दी जा रही है. लेकिन, राजधानी जयपुर के शिक्षकों को इससे वंचित रखा जा रहा है.
चयनित शिक्षक रतन लाल सामोता ने बताया कि 2013 के चयनित शिक्षकों को 2015 में नियुक्तियां दी गयी थी. लेकिन, कुछ प्रश्न गलत होने से रिवाइज्ड परिणाम के अनुसार कुछ शिक्षकों को 2017 में नियुक्तियां दी गयी. लेकिन साल 2017 में चयनित हुए शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में याचिका लगाई और मांग की कि साल 2015 में दी गई. नियुक्तियों के अनुसार ही साल 2017 के शिक्षकों की जॉइनिंग तिथि रखी जाए और उस अनुसार ही एरियर और अन्य लाभ दिये जाएं.
वहीं, उच्च न्यायालय ने भी इसकी मंजूरी दे दी और अन्य जिलों में लगे शिक्षकों को इसका लाभ भी दिया जा रहा है. लेकिन, जयपुर जिले के शिक्षकों को वंचित किया गया है. शिक्षकों ने कहा कि पिछले एक साल से जिला परिषद से लेकर डीओ कार्यलय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं की गयी. शिक्षकों ने मगंलवार को मंत्री को ज्ञापन दिया. जिस पर मंत्री ने कहा कि पांच शिक्षकों मिले, जो संभव होगा वो किया जाएगा.