जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बदल रहा है. इस बीच बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर राजस्थान में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. इस राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर भी दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई संंभाग के अंतर्गत रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो तौकते का प्रभाव बना हुआ है. यह तूफान गुजरात तट से टकरा चुका है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस चक्रवात का असर उदयपुर और जोधपुर संभाग में सर्वाधिक देखने को मिलेगा. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 18 और 19 मई को मौसम विभाग की ओर से उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई जिलों के अंतर्गत अधिक भारी बारिश होने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की ओर से करीबन 200 मिली मीटर बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. वहीं जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों के अंतर्गत अलर्ट भी जारी कर रखा है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस चक्रवात का असर मुख्य रूप से आगामी 24 घंटे के अंतर्गत उदयपुर और जोधपुर संभाग में देखने को मिलेगा. वहीं उदयपुर और जोधपुर संभाग के अंतर्गत अधिक से भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.
यह भी पढ़ें- कांस्टेबल की पिटाई video viral : नागौर के रोल थाने के कांस्टेबल की जमकर हुई धुनाई...मंथली वसूलने के लगे आरोप
वहीं मौसम विभाग की ओर से इन सब भांग के अंतर्गत 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई है. वहीं इस चक्रवात का असर 19 मई से जयपुर और भरतपुर संभाग में भी इस चक्रवात का असर दर्ज किया जाएगा. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इसका सर्वाधिक असर 18 और 19 को रहने के बाद 20 मई को नॉर्थ ईस्ट राजस्थान से आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर भी होगा. बता दें कि इस तूफान को लेकर मुख्य सचिव के द्वारा भी प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. वहीं तापमान की बात की जाए तो राजस्थान के ज्यादातर शहरों के दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.