ETV Bharat / city

धन को चार गुना करने का झांसा देकर तांत्रिक ने 7 लाख रुपए ठगा - तांत्रिक ने ठगा

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक तांत्रिक द्वारा एक व्यापारी को धन चार गुना करने का झांसा देकर सात लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में पानी पेच निवासी दीपक बियानी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

brahmpuri thana  jaipur latest news  तांत्रिक ने 7 लाख रुपए ठगा  crime news  thugi in jaipur  जयपुर न्यूज  तांत्रिक ने ठगा  7 लाख की ठगी
झांसा देकर तांत्रिक ने 7 लाख रुपए ठगा
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:03 PM IST

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक तांत्रिक द्वारा एक व्यापारी को धन चार गुना करने का झांसा देकर सात लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में पानी पेच निवासी दीपक बियानी ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ समय पहले ही दीपक की मुलाकात तांत्रिक तिलक राज से हुई. तांत्रिक के सहयोगियों ने उसका ऐसा महिमामंडन किया, दीपक तांत्रिक के जाल में फंस गया. दीपक को अपने जाल में फंसाने के लिए तांत्रिक ने हाथ की सफाई दिखाते हुए 10 का एक नोट हवा में घुमाया और गायब कर दिया. उसके बाद आश्रम में नोटों की बारिश होने लगी और यह सब देखकर दीपक तांत्रिक के जाल में फंस गया.

दीपक ने तांत्रिक को उसके पास लाखों रुपए होने की बात कही तो तांत्रिक ने दीपक के पास मौजूद धन को चोर गुना करने का झांसा दिया, जिसके बाद दीपक ने तांत्रिक को 7 लाख रुपए लाकर दे दिए. तांत्रिक ने अगले दिन दीपक के घर आकर रुपयों की बारिश करने का झांसा दिया और फिर कुछ दिन टरकाने के बाद तांत्रिक फरार हो गया. उसके बाद दीपक ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी तांत्रिक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: राजसमंद में तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो से अधिक अफीम बरामद

पता पूछने के बहाने लूटी बुजुर्गों की चेन

राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे एक बुजुर्ग से पता पूछने के बहाने स्कूटर सवार बदमाश द्वारा झपट्टा मारकर चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया. इस संबंध में विमलेश अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, विमलेश गीता भवन के पास मॉर्निंग वॉक करते हुए घर की तरफ लौट रहे थे. तभी स्कूटर सवार एक युवक उनके पास से गुजरा और फिर आगे जाने के बाद वह वापस लौटकर विमलेश के पास आया. इसके बाद स्कूटर सवार युवक ने पता पूछने के बहाने विमलेश से बात की और तुरंत ही झपट्टा मारकर विमलेश के गले से सोने की चेन तोड़ ली.

यह भी पढ़ें: जयपुर: शाहपुरा में बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 Bike बरामद

विमलेश ने बदमाश का विरोध किया तो बदमाश ने विमलेश से मारपीट की और उन्हें धक्का मार कर नीचे गिरा दिया. इसके बाद बदमाश स्कूटर पर बैठकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इसी प्रकार से ब्रह्मपुरी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा घर से कोचिंग के लिए निकली एक किशोरी का मोबाइल झपट्टा मारकर लूटा गया. वहीं रामगंज थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा कैलाश नारायण का मोबाइल छीना गया. इसी प्रकार से जोहरी बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा कमलेश का मोबाइल झपट्टा मारकर लूटा गया. इन तमाम प्रकरणों में पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक तांत्रिक द्वारा एक व्यापारी को धन चार गुना करने का झांसा देकर सात लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में पानी पेच निवासी दीपक बियानी ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ समय पहले ही दीपक की मुलाकात तांत्रिक तिलक राज से हुई. तांत्रिक के सहयोगियों ने उसका ऐसा महिमामंडन किया, दीपक तांत्रिक के जाल में फंस गया. दीपक को अपने जाल में फंसाने के लिए तांत्रिक ने हाथ की सफाई दिखाते हुए 10 का एक नोट हवा में घुमाया और गायब कर दिया. उसके बाद आश्रम में नोटों की बारिश होने लगी और यह सब देखकर दीपक तांत्रिक के जाल में फंस गया.

दीपक ने तांत्रिक को उसके पास लाखों रुपए होने की बात कही तो तांत्रिक ने दीपक के पास मौजूद धन को चोर गुना करने का झांसा दिया, जिसके बाद दीपक ने तांत्रिक को 7 लाख रुपए लाकर दे दिए. तांत्रिक ने अगले दिन दीपक के घर आकर रुपयों की बारिश करने का झांसा दिया और फिर कुछ दिन टरकाने के बाद तांत्रिक फरार हो गया. उसके बाद दीपक ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी तांत्रिक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: राजसमंद में तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो से अधिक अफीम बरामद

पता पूछने के बहाने लूटी बुजुर्गों की चेन

राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे एक बुजुर्ग से पता पूछने के बहाने स्कूटर सवार बदमाश द्वारा झपट्टा मारकर चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया. इस संबंध में विमलेश अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, विमलेश गीता भवन के पास मॉर्निंग वॉक करते हुए घर की तरफ लौट रहे थे. तभी स्कूटर सवार एक युवक उनके पास से गुजरा और फिर आगे जाने के बाद वह वापस लौटकर विमलेश के पास आया. इसके बाद स्कूटर सवार युवक ने पता पूछने के बहाने विमलेश से बात की और तुरंत ही झपट्टा मारकर विमलेश के गले से सोने की चेन तोड़ ली.

यह भी पढ़ें: जयपुर: शाहपुरा में बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 Bike बरामद

विमलेश ने बदमाश का विरोध किया तो बदमाश ने विमलेश से मारपीट की और उन्हें धक्का मार कर नीचे गिरा दिया. इसके बाद बदमाश स्कूटर पर बैठकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इसी प्रकार से ब्रह्मपुरी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा घर से कोचिंग के लिए निकली एक किशोरी का मोबाइल झपट्टा मारकर लूटा गया. वहीं रामगंज थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा कैलाश नारायण का मोबाइल छीना गया. इसी प्रकार से जोहरी बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा कमलेश का मोबाइल झपट्टा मारकर लूटा गया. इन तमाम प्रकरणों में पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.