जयपुर. फोरेवर लीव्स की तरफ से शनिवार को ब्यूटी पेजेंट "वीआ मिस एंड मिसेज इंडिया 2020" के टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया. जहां देशभर से आई ओल्ड और क्लासिक कैटेगरी की 32 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने डिफरेंट एक्टिविटीज के माध्यम से अपने कौशल को मंच पर दर्शाया.
इस दौरान शो की फाइनलिस्ट मॉडल्स ने बॉलीवुड सहित फोक म्यूजिक के गानों पर डांस, सिंगिंग, एक्टिंग और फिटनेस के बारे में अपनी नॉलेज शेयर कर अपने हिडन टैलेंट से जजेस को खुश करने की कोशिश की. शो के डायरेक्टर रितिक शर्मा तमोली, रेशमा नायर और ऑर्गेनाइजर हरीश सोनी ने बताया, कि इस टैलेंट राउंड में किसी ने गाने सुनाएं, किसी ने डांस परफॉर्मेंस दी. तो वहीं किसी ने अपनी चॉइस के अनुसार एक्टिविटीज कर अपना हुनर सबके सामने दर्शाया. इस दौरान सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट के ग्रांड फिनाले का आयोजन किया जाएगा. जहां फाइनलिस्ट मॉडल्स के बीच खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा.
वहीं दूसरी ओर ग्रांड फिनाले से पहले "वीआ इंडिया अवार्ड्स 2020" का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभर से प्राप्त हुए 700 नॉमिनेशन में से चयन किए गए 50 शख्सियतों को अवार्ड्स देकर सम्मानित किया जाएगा. जिसमें 10 ब्रांडस अवार्ड, 40 विमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड दिए जाएंगे. साथ ही कुछ महिलाओं को गोल्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा जाएगा. इस मौके पर ऑडिशन के दौरान मिसेज ग्लैम इंडिया आईकॉन 2019 महिमा यादव, मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2019 श्वेता सिंह, पल्लवी वैश्य, श्वेता सोनी ने मॉडल्स के हुनर को परखा और यूजफुल टिप्स दिए.