जयपुर. बजाजनगर स्थित गांधी भवन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे नमन कर दांडी मार्च में शामिल हुए और उसके बाद प्रतीकात्मक दांडी मार्च का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया. जिसके बाद सीएम के नेतृत्व में गांधी भवन से शुरू हुआ प्रतिकात्मक पैदल दांडी मार्च गांधी सर्किल पर समाप्त हुआ. जहां महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर सीएम गहलोत ने मंच से संबोधित किया.
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो आज प्रतीकात्मक दांडी मार्च का आगाज हुआ है, इससे उम्मीद है कि पूरे मुल्क में लोगों में जज्बा पैदा होगा, खासतौर पर नई पीढ़ी के अंदर. जिस प्रकार से आज ही के दिन महात्मा गांधी ने 1930 में दांडी यात्रा शुरू की थी, वो अंग्रेजों के साम्राज्यवाद के खिलाफ जाकर बिगुल बजाया था और वो कामयाब भी हुए. इस दांडी यात्रा में पूरा देश एकजुट हो गया था, जिसमें राजस्थान के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई पीढ़ी को इतिहास की जानकारी मिले, ये बहुत बड़ी थीम हो, ताकि युवाओं को पता चले सके कि उनके पूर्वजों ने कैसे त्याग-बलिदान, लाठी-गोली खाकर अग्रेंजों से लोहा लिया था.
वहीं, इस प्रतीकात्मक दांडी मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री सुभाष गर्ग, मंत्री प्रमोद जैन भाया, भंवर सिंह भाटी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक कृष्णा पूनिया, जोगेंद्र अवाना, राजेन्द्र यादव, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.
गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 12 मार्च 1930 को नमक सत्याग्रह के लिए अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा शुरू की थी. जिसमें 240 किलोमीटर की यात्रा कर 6 अप्रैल 1930 को दांडी समुद्र तट पर नमक बनाकर अंग्रेजों की ओर से बनाए गए नमक कानून को तोड़ा था.