जयपुर. केरल के त्रिवेंद्रम में चल रही सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में रविवार को राजस्थान और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया है. राजस्थान के लिए यह मुकाबला काफी अहम था. बारिश के चलते मैच 16 ओवर का खेला गया, जहां त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए.
त्रिपुरा के लिए जयदीप बनिक 22 और मिलिंद कुमार 22 रनों की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 69 रन तक पहुंचाया. राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने 3 लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 2 और दीपक चाहर और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिया.
पढ़ें- खोले के हनुमान मंदिर में विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन, 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने महज 5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से महिपाल लामरोर ने आतिशी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई. महिपाल ने 18 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. उसके अलावा अंकित लांबा ने 21 रन का योगदान दिया और राजस्थान ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने मुकाबले के सुपर लीग में अपनी जगह बना ली है.