जयपुर. अगर कोई आप से लाखों रुपये लेकर सरकारी नौकरी लगवाने का दावा करता है तो जरा सावधान हो जाए. आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. राजधानी में साउथ जिला पुलिस की स्पेशल टीम और शिप्रापथ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था.
पुलिस ने इस मामले में एक पति-पत्नी समेत दो बच्चों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रामनिवास उर्फ भगवानदास, सुमन, राम किशन और रविन है. आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और जयपुर में किराए का मकान लेकर रहते थे. गिरोह के सरगना रामकिशन ने दुर्गापुरा के रहने वाले पीड़ित गिरधारी मीणा और उनके रिश्तेदारों को अपने झांसे में लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में क्लर्क और चपरासी के पद पर नौकरी लगाने को दावा किया. आरोपियों ने इसके लिए करीब 50 लाख रुपये ले लिए. वारदात को अंजाम देने के लिए शातिर आरोपियों ने हाईकोर्ट में उच्च अधिकारियों से अपने संबंध होने का हवाला दिया और पीड़ित से मेल-जोल बढाया. जैसे ही पीड़ित ने रुपये दिए, वैसे ही सभी आरोपी अपना मकान खाली कर फरार हो गए.
पढ़ें: सुमन गुर्जर तो महज एक मोहरा, अगर CM गहलोत वाकई गांधीवादी हैं तो जांच कराएं : विधायक लाहोटी
इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को वेस्ट दिल्ली से दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रामनिवास हरिद्वार में बैंक मैनेजर बनकर रह रहा था. आरोपियों ने पूछताछ में कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करना कबूल किया है.