ETV Bharat / city

क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों को बग्गी में बिठाकर निकाली स्वराज यात्रा - स्वराज यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जयपुर में क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों के सम्मान स्वरूप स्वराज यात्रा निकाली गई. उन्हें बग्गी में बिठाकर यह यात्रा जलेबी चौक से शुरू होकर त्रिपोलिया गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंची. इनके साथ ही शहीदों के ​​परिवारों और रिटायर्ड फौजियों को भी सम्मानित किया गया. यात्रा के साथ अखाड़े के पहलवानों ने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया.

Swaraj Yatra to honor freedom fighters families in Jaipur
क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों को बग्गी में बैठाकर निकाली स्वराज यात्रा, अखाड़े के पहलवानों ने किया शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. आजादी की अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को राजधानी जयपुर में क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों का सम्मान किया गया. क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों को बग्गी में बैठाकर स्वराज यात्रा निकाली (Swaraj Yatra to honor freedom fighters families) गई. इस दौरान अखाड़े के पहलवानों ने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया.

स्वराज यात्रा सोमवार शाम को जलेबी चौक से शुरू होकर त्रिपोलिया गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंची. बग्गी में विराजे क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. क्रांतिकारी परिवारों के साथ ही शहीदों के परिवारों को भी बग्गी में बिठाकर स्वराज यात्रा में शामिल किया गया. क्रांतिकारी परिवारों के सदस्य, रिटायर्ड फौजी और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया (Martyrs families honored in Jaipur) है. स्वराज यात्रा के साथ बलवंत व्यायामशाला के पहलवानों ने अपने करतव दिखाए. इस मौके पर क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए.

Swaraj Yatra to honor freedom fighters families in Jaipur
स्वराज यात्रा में बग्गी में बैठ सम्मानित किए गए क्रांतिकारी परिवारों के सदस्य

पढ़ें: जय हिंद से गूंज उठा अटारी वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा

मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की पड़पौत्र वधू समीना खान ने बताया कि जयपुर के लोगों ने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया है. आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव की गरिमा देखते ही बनती है. जयपुर में क्रांतिकारी परिवारों के सम्मान में बहुत अच्छा कार्यक्रम किया गया है. शहीदों के सम्मान में इस तरह के प्रोग्राम जगह-जगह होने चाहिए. जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है उन्हें याद जरूर करना चाहिए. क्रांतिकारी परिवारों को सम्मान देकर जो काम जयपुर के लोग कर रहे हैं, यह सरकारों का काम है.

Swaraj Yatra to honor freedom fighters families in Jaipur
बग्गी में बैठे क्रांतिकारी परिवारों के सदस्य

पढ़ें: आजादी के 75 साल, नसीराबाद में भारतीय सेना ने निकाली 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली

पूर्व फौजी कालूराम चौहान ने बताया कि मेरी उम्र 80 वर्ष हो गई है. 24 साल फौज की नौकरी की है. पाकिस्तान से और मिजोरम में लड़ाई लड़ी थी. आज जयपुर में सम्मान का नजारा अद्भुत है. हिंदुस्तान मजबूत राष्ट्र बन गया है. वर्ल्ड का कोई भी ताकतवर भारत देश को चैलेंज नहीं कर सकता है. यह हिंदुस्तान की जागृति है.

जयपुर. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. आजादी की अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को राजधानी जयपुर में क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों का सम्मान किया गया. क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों को बग्गी में बैठाकर स्वराज यात्रा निकाली (Swaraj Yatra to honor freedom fighters families) गई. इस दौरान अखाड़े के पहलवानों ने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया.

स्वराज यात्रा सोमवार शाम को जलेबी चौक से शुरू होकर त्रिपोलिया गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंची. बग्गी में विराजे क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. क्रांतिकारी परिवारों के साथ ही शहीदों के परिवारों को भी बग्गी में बिठाकर स्वराज यात्रा में शामिल किया गया. क्रांतिकारी परिवारों के सदस्य, रिटायर्ड फौजी और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया (Martyrs families honored in Jaipur) है. स्वराज यात्रा के साथ बलवंत व्यायामशाला के पहलवानों ने अपने करतव दिखाए. इस मौके पर क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए.

Swaraj Yatra to honor freedom fighters families in Jaipur
स्वराज यात्रा में बग्गी में बैठ सम्मानित किए गए क्रांतिकारी परिवारों के सदस्य

पढ़ें: जय हिंद से गूंज उठा अटारी वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा

मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की पड़पौत्र वधू समीना खान ने बताया कि जयपुर के लोगों ने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया है. आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव की गरिमा देखते ही बनती है. जयपुर में क्रांतिकारी परिवारों के सम्मान में बहुत अच्छा कार्यक्रम किया गया है. शहीदों के सम्मान में इस तरह के प्रोग्राम जगह-जगह होने चाहिए. जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है उन्हें याद जरूर करना चाहिए. क्रांतिकारी परिवारों को सम्मान देकर जो काम जयपुर के लोग कर रहे हैं, यह सरकारों का काम है.

Swaraj Yatra to honor freedom fighters families in Jaipur
बग्गी में बैठे क्रांतिकारी परिवारों के सदस्य

पढ़ें: आजादी के 75 साल, नसीराबाद में भारतीय सेना ने निकाली 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली

पूर्व फौजी कालूराम चौहान ने बताया कि मेरी उम्र 80 वर्ष हो गई है. 24 साल फौज की नौकरी की है. पाकिस्तान से और मिजोरम में लड़ाई लड़ी थी. आज जयपुर में सम्मान का नजारा अद्भुत है. हिंदुस्तान मजबूत राष्ट्र बन गया है. वर्ल्ड का कोई भी ताकतवर भारत देश को चैलेंज नहीं कर सकता है. यह हिंदुस्तान की जागृति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.