ETV Bharat / city

BSF constable death case : सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 24 दिन बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला

जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल की संदिग्ध मौत को लेकर 24 दिन बाद हत्या का मामला दर्ज करवाया गया (Murder case filed in BSF constable death) है. कांस्टेबल के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उसकी हत्या की और फिर इसे आत्महत्या का रूप दे दिया. परिजनों ने एक महिला और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का दावा है कि महिला उनके बेटे पर शादी का दबाव बना रही थी.

Suspicious death of BSF constable case, murder case filed by family in Jaipur
सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 24 दिन बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 4:32 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में तकरीबन 24 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की (Suspicious death of BSF constable case) मौत को लेकर बुधवार रात हत्या का मामला दर्ज किया गया (Murder case filed in BSF constable death) है. मृतक के परिजन हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए पिछले 24 दिनों से थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 13 सांगानेर जयपुर प्रथम द्वारा आदेश दिए जाने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. प्रकरण की जांच सांगानेर थानाधिकारी हरि सिंह को सौंपी गई है.

थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल चालक के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार मीणा की लाश 27 जून को बीना मीणा नाम की महिला के कमरे पर फंदे से झूलती हुई पाई गई थी. मृतक शादीशुदा होने के बाद भी पिछले तीन-चार वर्षों से बीना के साथ रह रहा था और छुट्टियों पर जयपुर आने पर अपने घर ना जाकर बीना के किराएशुदा कमरे पर जाकर ही रुका करता था. 25 जून को वह छुट्टी पर जयपुर आया व बीना के पास जाकर रुका और 27 तारीख की सुबह उसकी लाश फंदे से झूलती हुई पाई गई.

पढ़ें: राजस्थान: पुलिस ने युवक की मौत को बताया नशे का ओवरडोज, पिता ने खुद जुटाए सबूत...तब दर्ज हुआ हत्या का मामला

परिजनों का आरोप, हत्या कर दिया आत्महत्या का रूप: मृतक के परिजनों ने बीना पर मृतक की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया (Allegation of murder by family in Jaipur) है. परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि बीना लगातार मुकेश पर शादी करने का दबाव बना रही थी और साथ ही उसके घर पर संदिग्ध लोगों का भी आना जाना था. बीना ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश की हत्या की और फिर लाश को फंदे पर टांग आत्महत्या का रूप दिया. मृतक के परिजनों ने यह आरोप भी लगाए हैं कि मृतक के शव पर कई जगह चोट के निशान थे.

पढ़ें: 10 रुपए किराया बचाने के लिए महिला ने मांगी थी लिफ्ट, आरोपी ने इज्जत लूट कर दी हत्या

फंदा लगाना नामुमकिन: परिजनों के अनुसार धारदार हथियार से वार करने के निशान भी शरीर पर मौजूद थे. आरोप लगाया कि पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं करवाया और साथ ही हत्या का मामला दर्ज नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस खिड़की पर मुकेश के फंदा लगाने की बात कही जा रही है, उसकी हाइट मुकेश की हाइट से भी कम है. ऐसे में वहां पर फंदा लगाना मुमकिन नहीं है. यह तमाम आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में तकरीबन 24 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की (Suspicious death of BSF constable case) मौत को लेकर बुधवार रात हत्या का मामला दर्ज किया गया (Murder case filed in BSF constable death) है. मृतक के परिजन हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए पिछले 24 दिनों से थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 13 सांगानेर जयपुर प्रथम द्वारा आदेश दिए जाने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. प्रकरण की जांच सांगानेर थानाधिकारी हरि सिंह को सौंपी गई है.

थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल चालक के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार मीणा की लाश 27 जून को बीना मीणा नाम की महिला के कमरे पर फंदे से झूलती हुई पाई गई थी. मृतक शादीशुदा होने के बाद भी पिछले तीन-चार वर्षों से बीना के साथ रह रहा था और छुट्टियों पर जयपुर आने पर अपने घर ना जाकर बीना के किराएशुदा कमरे पर जाकर ही रुका करता था. 25 जून को वह छुट्टी पर जयपुर आया व बीना के पास जाकर रुका और 27 तारीख की सुबह उसकी लाश फंदे से झूलती हुई पाई गई.

पढ़ें: राजस्थान: पुलिस ने युवक की मौत को बताया नशे का ओवरडोज, पिता ने खुद जुटाए सबूत...तब दर्ज हुआ हत्या का मामला

परिजनों का आरोप, हत्या कर दिया आत्महत्या का रूप: मृतक के परिजनों ने बीना पर मृतक की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया (Allegation of murder by family in Jaipur) है. परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि बीना लगातार मुकेश पर शादी करने का दबाव बना रही थी और साथ ही उसके घर पर संदिग्ध लोगों का भी आना जाना था. बीना ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश की हत्या की और फिर लाश को फंदे पर टांग आत्महत्या का रूप दिया. मृतक के परिजनों ने यह आरोप भी लगाए हैं कि मृतक के शव पर कई जगह चोट के निशान थे.

पढ़ें: 10 रुपए किराया बचाने के लिए महिला ने मांगी थी लिफ्ट, आरोपी ने इज्जत लूट कर दी हत्या

फंदा लगाना नामुमकिन: परिजनों के अनुसार धारदार हथियार से वार करने के निशान भी शरीर पर मौजूद थे. आरोप लगाया कि पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं करवाया और साथ ही हत्या का मामला दर्ज नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस खिड़की पर मुकेश के फंदा लगाने की बात कही जा रही है, उसकी हाइट मुकेश की हाइट से भी कम है. ऐसे में वहां पर फंदा लगाना मुमकिन नहीं है. यह तमाम आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.