जयपुर. चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में अलर्ट जारी है, इसको लेकर पूरे देश भर गया हवाई अड्डे पर भी अलर्ट जारी कर रखा है. जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध यात्री सामने आया है, वहीं इसके साथ ही यह यात्री इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से जयपुर पहुंचा था.
एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर यात्रियों की जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं जांच के दौरान एक यात्री संदिग्ध भी पाया गया. बता दें कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए यात्री को आइसोलेट भी किया है.
पढ़ें: कायाकल्प अभियान में डीबी अस्पताल ने हासिल किया तीसरा स्थान, मिलेगी तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि
वहीं एयरपोर्ट से यात्री के संदिग्ध पाए जाने के बाद उसको एसएमएस अस्पताल के लिए भिजवा दिया गया है. बता दें कि यात्री आज शाम को ही इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से जयपुर आया था. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की जांच के लिए मशीनें लगाई गई हैं.
ऐसे में जब यात्री की जांच की गई तो यात्री संदिग्ध पाया गया और उसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया है. यात्री के वाराणसी से उड़ने के साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट को सूचना दे दी गई थी.
पढ़ें: अजमेर 1108वीं देवनारायण जयंती पर निकाला गया भव्य जुलूस दिखाए हैरतअंगेज कारनामे
जानकारी के अनुसार 9 छात्रों का समूह शनिवार को वाराणसी से जयपुर आया था, जिसके बाद उसकी जांच की गई और उसके संदिग्ध पाए जाने पर उसे एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया है. जहां पर यात्री की जांच लगातार जारी है, इसके साथ ही आज ही जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उदयपुर में पाए गए दो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को भी एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही अब एसएमएस अस्पताल में कोरोना वायरस के कुल 5 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं.