जयपुर. पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की रहस्यमयी मौत के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं. जिसके चलते देश भर के साथ ही राजधानी जयपुर के युवा भी एक्टर के न्याय के लिए अभी भी आस लगाए बैठे हैं कि आखिरकार कब तक सुशांत सिंह को न्याय मिलेगा. वहीं मंगलवार देर शाम युवाओं ने SSR को जल्द से जल्द न्याय मिले, उसको लेकर कैंडल मार्च भी निकाला.
जयपुर शहर के स्टैच्यू सर्किल पर एबी प्रॉडक्शन हाउस के सदस्यों ने पहले शुशांत सिंह को श्रदांजलि दी. फिर हाथों में तख्तियां लेकर 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' और 'सपोर्ट फॉर सीबीआई' के नारे लगाए. साथ ही बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म का भी विरोध किया. सुशांत के फैंस का कहना है कि, ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. जिसके बाद पूरे प्रकरण को दो माह बीत चुके हैं. पहले जहां प्रकरण की जांच पहले मुंबई पुलिस ने की और अब सीबीआई कर रही है, लेकिन अभी तक सुशांत सिंह के परिवार को न्याय नहीं मिला.
पढ़ें- सुशांत केस में निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे CBI : करणी सेना
एबी प्रोडक्शन हाउस के अभिषेक शर्मा ने कहा कि बॉलीवुड के अंदर ये बहुत गलत हो रहा है, कि एक एक्टर सुशांत सिंह की मौत को लेकर सब कुछ छुपाया जा रहा है. जबकि पूरा देश एकजुट है, लेकिन फिर भी मामला का पर्दाफाश नहीं हो रहा. SSR के फैंस का कहना है कि, वो सीबीआई की जांच से सन्तुष्ट हैं, लेकिन अभी तक कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
बता दें कि सुशांत सिंह के अचानक निधन से हर किसी को झटका लगा है. अपने चेहते एक्टर के फैंस के लिए यकीन करना बहुत मुश्किल है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस बीच उनके फैंस सुशांत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं.