जयपुर. राजधानी में लगातार हुई बारिश ने नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी. बारिश थमने के बाद शहर में चारों ओर बारिश के पानी के साथ गंदगी तैरती नजर आई. वहीं बारिश के कारण निचले इलाकों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई. ऐसे में निगम के नाकारा सिस्टम को लेकर शहरवासियों में गुस्सा भी देखा गया. ऐसे में आनन-फानन में निगम मेयर ने नालों की सफाई के आदेश दिए हैं.
सोमवार को मेयर विष्णु लाटा शहर के दौरे पर निकले. इस दौरान उन्होंने जलमहल क्षेत्र का दौरा कर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में मेयर लाटा ने नालों की सफाई सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़िए- बहरोड़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े जसराम पटेल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि बारिश से पहले नगर निगम नालों की साफ-सफाई का दावा कर रहा था. लेकिन दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी. जिसके में मेयर ने सभी बड़े नालों की सफाई के आदेश दिए हैं. कुछ दिन पहले ही गुलाबीनगरी के परकोटे को वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल किया गया था. उसके थोड़े दिन बाद ही निगम के दावे फेल हो गए.