जयपुर. प्रदेश के दस्तकारों को एक ही स्थान पर व्यवसायिक और आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए आवासन मंडल नायला में महात्मा गांधी दस्तकार योजना लेकर आया था. जिसे अब आम जनता से भी जोड़ा जाएगा. यहां बनाए गए 750 फ्लैट में से करीब 250 आवास ही बिक पाए हैं. ऐसे में अब अधिशेष मकानों को वीकेंड होम के तहत बेचा जाएगा.
इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि अधिशेष आवासों में 50 आवास दस्तकारों के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं और बचे हुए करीब 450 आवास खरीदने के लिए आम जनता को आमंत्रित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि चूंकि ये योजना प्राकृतिक स्थल पर डेवलप की गई है. ऐसे में इन आवासों को वीकेंड होम के रूप में प्रस्तावित किया जा रहा है. इसमें करीब 900 वर्ग फीट का निर्माण है. जिसमें 2 फ्लोर का स्वतंत्र आवास बनाया गया है, जिसे 14 लाख 99 हजार की कीमत पर बेचा जायेगा और इसके लिए मार्च के पहले सप्ताह में बायर्स मीट ऑर्गेनाइज की जाएगी. जिसमें इच्छुक लोगों को वीकेंड में वहां मिलने वाले अनुभव की अनुभूति कराई जाएगी.
पढ़ें- गहलोत सरकार टिड्डी प्रभावित किसानों की मदद करने में नाकामः वसुंधरा राजे
बता दें कि दस्तकार योजना में बने आवासों की दर कम करने की दस्तकारों ने मांग उठाई थी. यही वजह रही कि इन आवासों को खरीदने में दस्तकारों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. ऐसे में अब अधिशेष मकानों को आम जनता के खरीदने के लिए प्लान तैयार किया गया है.