ETV Bharat / city

जयपुर: केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल के सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग ने बचाई दो मरीजों की जान

उत्तर पश्चिम रेलवे के सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल के सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग ने सराहनीय कार्य किया है. सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग ने दो मरीजों की जान बचाकर जीवन रक्षा की है.

केंद्रीय रेलवे अस्पताल  सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग  आपातकालीन शल्य क्रिया  jaipur news  railway jaipur news  railway hospital jaipur  emergency operation  north western railway  central railway hospital
रेडियोलॉजी विभाग ने बचाई दो मरीजों की जान
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:19 PM IST

जयपुर. राजधानी में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे के केंद्रीय रेलवे अस्पताल ने सराहनीय कार्य किया है. रेलवे अस्पताल के चिकित्सा निदेशक एमएल चौधरी के अनुसार एक मामले में मरीज अंडकोष में दर्द और सूजन की तकलीफ के कारण रेलवे अस्पताल में भर्ती हुआ. डॉ. प्रदीप कुमार वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी रेडियोलॉजी ने रोगी की सोनोग्राफी की, जिसमें वृषण मरोड़ पाया गया.

रेडियोलॉजी विभाग ने बचाई दो मरीजों की जान

ऐसे में चिकित्सक ने आपातकालीन शल्य-क्रिया की सलाह दी. रोगी को तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और डॉक्टर शिवांग माथुर सर्जन ने ओटी टीम के डॉक्टर पिंकी मीणा और सीएनएस मंजू पारीक के साथ ऑपरेशन किया, जिसमें पर्णपाती वृषण मरोड़ पाया गया. ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफल रहा और इस तरह से रोगी के वृषण को बचाकर नपुसंक होने से छुटकारा दिलाया गया.

यह भी पढ़ेंः सूनी गोद के लिए वरदान बनी IVF तकनीक...भरतपुर संभाग में पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म

वहीं दूसरे मामले में एक 34 वर्षीय युवा मरीज पेट दर्द की शिकायत के साथ केंद्रीय रेलवे अस्पताल में भर्ती हुआ. डॉक्टर प्रदीप कुमार वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी रेडियोलॉजी ने रोगी की सोनोग्राफी की, जिसमें अपेंडिक्स का फटना निदान किया गया. मरीज को डॉक्टरों द्वारा आपातकालीन लेप्रोटोमी की सलाह दी गई. मरीज को तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाकर मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवांग माथुर ने ओटी टीम के साथ ऑपरेशन किया. ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफल रहा और इस तरह से रोगी के जीवन को बचाया गया.

दोनों ही केसों में रेलवे अस्पताल की टीम ने सफलता से ऑपरेशन किया और मरीजों की जान बचाई. केंद्रीय रेलवे अस्पताल के डॉक्टर्स की इस सफलता के लिए सभी ने सराहना की है. रेलवे अधिकारियों ने भी डॉक्टर्स टीम के कार्य को सराहा है.

जयपुर. राजधानी में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे के केंद्रीय रेलवे अस्पताल ने सराहनीय कार्य किया है. रेलवे अस्पताल के चिकित्सा निदेशक एमएल चौधरी के अनुसार एक मामले में मरीज अंडकोष में दर्द और सूजन की तकलीफ के कारण रेलवे अस्पताल में भर्ती हुआ. डॉ. प्रदीप कुमार वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी रेडियोलॉजी ने रोगी की सोनोग्राफी की, जिसमें वृषण मरोड़ पाया गया.

रेडियोलॉजी विभाग ने बचाई दो मरीजों की जान

ऐसे में चिकित्सक ने आपातकालीन शल्य-क्रिया की सलाह दी. रोगी को तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और डॉक्टर शिवांग माथुर सर्जन ने ओटी टीम के डॉक्टर पिंकी मीणा और सीएनएस मंजू पारीक के साथ ऑपरेशन किया, जिसमें पर्णपाती वृषण मरोड़ पाया गया. ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफल रहा और इस तरह से रोगी के वृषण को बचाकर नपुसंक होने से छुटकारा दिलाया गया.

यह भी पढ़ेंः सूनी गोद के लिए वरदान बनी IVF तकनीक...भरतपुर संभाग में पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म

वहीं दूसरे मामले में एक 34 वर्षीय युवा मरीज पेट दर्द की शिकायत के साथ केंद्रीय रेलवे अस्पताल में भर्ती हुआ. डॉक्टर प्रदीप कुमार वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी रेडियोलॉजी ने रोगी की सोनोग्राफी की, जिसमें अपेंडिक्स का फटना निदान किया गया. मरीज को डॉक्टरों द्वारा आपातकालीन लेप्रोटोमी की सलाह दी गई. मरीज को तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाकर मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवांग माथुर ने ओटी टीम के साथ ऑपरेशन किया. ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफल रहा और इस तरह से रोगी के जीवन को बचाया गया.

दोनों ही केसों में रेलवे अस्पताल की टीम ने सफलता से ऑपरेशन किया और मरीजों की जान बचाई. केंद्रीय रेलवे अस्पताल के डॉक्टर्स की इस सफलता के लिए सभी ने सराहना की है. रेलवे अधिकारियों ने भी डॉक्टर्स टीम के कार्य को सराहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.