ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट का फैसला कमलनाथ के पक्ष में आएगाः सचिन पायलट - Rajasthan Rajya Sabha Election

राज्यसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम सचिन पायलट का कहना है कि चुनाव में कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशियों की जीत निश्चित है. इसके साथ पायलट ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हो रही उठापटक पर कहा कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला कमलनाथ के पक्ष में आएगा.

कमलनाथ सरकार लेटेस्ट न्यूज, Madhya Pradesh politics
सुप्रीम कोर्ट का फैसला कमलनाथ के पक्ष में आएगाः पायलट
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:35 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस की गुटबाजी के भरोसे ओंकार सिंह लखावत का राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करवाया है. बीजेपी को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद है, लेकिन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशियों की जीत निश्चित है. इसके साथ पायलट ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हो रही उठापटक पर कहा कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला कमलनाथ के पक्ष में आएगा.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला कमलनाथ के पक्ष में आएगाः पायलट

सचिन पायलट ने कहा, कि बीजेपी का मन चुनाव कराने का है तो चुनाव करवा ले, लेकिन बहुमत कांग्रेस के पास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि चुनाव हो इसलिए उन्होंने अपने प्रत्याशी को बहुमत नहीं होने के बावजूद भी मैदान में उतारा है. पायलट का कहना है कि इससे कोई फर्क नही पड़ेगा, कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.

पढ़ें- टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी अगर क्रॉस वोटिंग की उम्मीद के साथ अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार रही है तो वह उसकी भूल है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.

'SC का फैसला कमलनाथ के पक्ष में होगा'

वहीं, सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश की सियासत पर हो रही उठापटक को लेकर कहा कि बुधवार को अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट का आएगा और वह कांग्रेस के पक्ष में होगा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि स्पीकर हो या गवर्नर सभी को नियम कानून कायदों में निष्पक्ष निर्माण करना चाहिए. मध्यप्रदेश में पहले भी हमारी सरकार बहुमत के साथ थी और अभी भी कमलनाथ बहुमत के साथ खड़े हैं.

पढ़ें- राज्यसभा में भी भाजपा चुनाव करवाना चाहती थी, इसलिए उम्मीदवार उताराः पायलट

पायलट ने कहा कि कमलनाथ लगातार कह रहे हैं कि उनके पास बहुमत है, अगर बीजेपी चाहती तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. पायलट ने कहा कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा वह कमलनाथ सरकार के पक्ष में आएगा. पायलट मंगलवार को सचिवालय में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेने आए थे. उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इन सवालों के जवाब दिए.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस की गुटबाजी के भरोसे ओंकार सिंह लखावत का राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करवाया है. बीजेपी को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद है, लेकिन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशियों की जीत निश्चित है. इसके साथ पायलट ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हो रही उठापटक पर कहा कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला कमलनाथ के पक्ष में आएगा.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला कमलनाथ के पक्ष में आएगाः पायलट

सचिन पायलट ने कहा, कि बीजेपी का मन चुनाव कराने का है तो चुनाव करवा ले, लेकिन बहुमत कांग्रेस के पास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि चुनाव हो इसलिए उन्होंने अपने प्रत्याशी को बहुमत नहीं होने के बावजूद भी मैदान में उतारा है. पायलट का कहना है कि इससे कोई फर्क नही पड़ेगा, कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.

पढ़ें- टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी अगर क्रॉस वोटिंग की उम्मीद के साथ अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार रही है तो वह उसकी भूल है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.

'SC का फैसला कमलनाथ के पक्ष में होगा'

वहीं, सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश की सियासत पर हो रही उठापटक को लेकर कहा कि बुधवार को अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट का आएगा और वह कांग्रेस के पक्ष में होगा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि स्पीकर हो या गवर्नर सभी को नियम कानून कायदों में निष्पक्ष निर्माण करना चाहिए. मध्यप्रदेश में पहले भी हमारी सरकार बहुमत के साथ थी और अभी भी कमलनाथ बहुमत के साथ खड़े हैं.

पढ़ें- राज्यसभा में भी भाजपा चुनाव करवाना चाहती थी, इसलिए उम्मीदवार उताराः पायलट

पायलट ने कहा कि कमलनाथ लगातार कह रहे हैं कि उनके पास बहुमत है, अगर बीजेपी चाहती तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. पायलट ने कहा कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा वह कमलनाथ सरकार के पक्ष में आएगा. पायलट मंगलवार को सचिवालय में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेने आए थे. उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इन सवालों के जवाब दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.