जयपुर. कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को राजस्थान कांग्रेस की ओर से भी पैदल मार्च निकाला गया. वहीं, कार्यक्रम को एआईसीसी की ओर से जारी किया. जिससे यह साफ था कि कार्यक्रम की रूपरेखा पूरी तरह से संगठन ने ही तैयार की है.
लेकिन सफल पैदल मार्च जिसमें अच्छी संख्या में कांग्रेस समर्थक पहुंचे थे. उसमें कहीं ना कहीं शक्ति प्रदर्शन का भी असर देखा गया. दरअसल, इस रैली के लिए लगाए गए पोस्टरों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नाराज दिखाई दिए. ज्यादातर पोस्टर जो नेताओं ने लगाए उनमें केवल सचिन पायलट ही नजर आ रहे थे.
पढ़ें- कांग्रेस का इतिहास देश में सबसे पुराना...बड़े-बड़े महापुरुष इसी पार्टी से हुए हैं: CM गहलोत
वहीं, कार्यक्रम के दौरान भी कई बार पायलट समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की. जिसके बाद कार्यक्रम खत्म होने पर जब पायलट वापस जाने लगे तो समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पायलट ने गाड़ी से निकलकर जिस तरीके से अपने समर्थकों का अभिवादन किया वह कहीं ना कहीं अपने आप में शक्ति प्रदर्शन दिखा रहा था.